Punjab: आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालें लोगों के लिए सख्त निर्देश जारी किया हैं। सीएम मान ने ट्वीट करते करते हुए लिखा, 'पंजाब में जिन लोगों ने पंचायत, शामलात, वन विभाग या अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनसे अनुरोध है कि वे 31 मई तक अपना कब्जा खाली कर दें। क्योंकि अवैध कब्जे से निपटने के लिए पंजाब सरकार 1 जून से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।'
सरकारी और पंचायती जमीन पर कब्जा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब में सरकारी और पंचायती जमीन पर काफी संख्या में लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा हुआ है। शहरों के साथ-साथ गावों में भी सरकारी व पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे किए गए है। कब्जा करने वालों में कई प्रभावशाली और नेता भी शामिल है। पिछली सरकारों के समय भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अवैध कब्जाधारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ था। First Updated : Friday, 19 May 2023