पंजाब सरकार ने कैबिनेट में किया बड़ा बदलाव, प्रशासनिक सुधार विभाग को किया खत्म
दिल्ली की हार के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लगातार बदलाव किए जा रहे है। कुछ दिन पहले ही पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए मुक्तसर के डीसी को भ्रष्टाचार आरोपों के तहत निलंबित किया गया था। सरकार के इस फैसलों से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शुक्रवार को एक बड़े कैबिनेट फैसले में प्रशासनिक सुधार विभाग को खत्म कर दिया। सरकार ने इस फैसले की घोषणा करते हुए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आधिकारिक गजट में कहा गया है कि अब तक मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे कुलदीप सिंह धालीवाल अब केवल एनआरआई मामलों का विभाग संभालेंगे।
9 जिलों के बदले एसएसपी
इसके अलावा 21 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। जिसमें गुरमीत सिंह चौहान को एसएसपी फिरोजपुर, अखिल चौधरी को एसएसपी मुक्तसर साहिब, संदीप कुमार मलिक को एसएसपी लगाया गया है। होशियारपुर, अंकुर गुप्ता को एसएसपी लुधियाना, शुभम अग्रवाल को एसएसपी फतेहगढ़ साहिब, मनिंदर सिंह को एसएसपी ग्रामीण अमृतसर, मोहम्मद सरफाज को एसएसपी बरनाला, ज्योति यादव को एसएसपी खन्ना नियुक्त किया गया है।
चार डीएसपी का भी तबादला
इससे पहले कल पंजाब सरकार ने डीआईजी कार्मिक अलका मीना को डीआईजी (प्रशासन) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। इस बीच पुलिस के चार डीएसपी का भी तबादला कर दिया गया। इन आदेशों के तहत गुरिंदरपाल सिंह नागरा को डीएसपी डिटेक्टिव ग्रामीण अमृतसर से डीएसपी पीबीआई स्पेशल क्राइम तरनतारन में स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह रिपुतपन सिंह संधू को डीएसपी डिटेक्टिव बटाला से डीएसपी एसपी तरनतारन, कमलजीत सिंह को डीएसपी एसपी तरनतारन से डीएसपी 7वीं आईआरबी कपूरथला और गुलजार सिंह को डीएसपी 7वीं आईआरबी कपूरथला से डीएसपी आर्थिक अपराध एवं साइबर अपराध तरनतारन में तबादला किया गया है।


