Punjab Govt will give jobs to sportspersons, इनाम, नौकरी, वजीफा सबकुछ देगी मान सरकार
Punjab Govt will give jobs to sportspersons: पंजाब के CM भगवंत मान ने प्रदेश के खिलाड़ियों को एक बड़ा तोहफा देने का 'एलान' किया है
Punjab Govt will give jobs to sportspersons: पंजाब के CM भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने प्रदेश के खिलाड़ियों को एक बड़ा तोहफा देने का 'एलान' किया है. खेल के क्षेत्र में पंजाब को नंबर 1 बनाना पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक सपना है. यही वजह है कि नई खेल नीति में 'खिलाड़ियों और कोचो' ('Players and Coaches')को लिए पंजाब सरकार ने इनामों की बरसात कर दी है.
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि पंजाब के हर एक गांव में खेल नर्सरी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस सेंटर बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ओलांपिक के स्वर्ण रजत और कास्य पदक विजेयताओं की मौजूदा इनाम राशि 2.25 करोड़ से 1.15 करोड़ और 1 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ , और 2 करोड़ से 1 करोड़ करने का फैसला किया है.