पंजाब: अमृतपाल मामले में होशियारपुर पुलिस ने एक NRI को गिरफ्तार किया
'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह तकरीबन 22 दिनों से फरार चल रहा है। 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने इस दौरान 5 राज्यों के 150 बस स्टैंडों और 300 डेरों पर सर्च अभियान चलाया।
हाइलाइट
- पंजाब: अमृतपाल मामले में होशियारपुर पुलिस ने एक NRI को गिरफ्तार किया
'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह तकरीबन 22 दिनों से फरार चल रहा है। 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने इस दौरान 5 राज्यों के 150 बस स्टैंडों और 300 डेरों पर सर्च अभियान चलाया। लेकिन अमृतपाल हमेशा ही दो कदम आगे है। वहीं पुलिस ने अमृतपाल सिंह के एक साथी जसविदंर सिंह पांगली नाम के एक NRI को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमृतपाल सिंह के 28 मार्च को होशियारपुर के गांव मरनाइयां से फरार होने के बाद पुलिस ने जसविदंर सिंह पांगली को गिरफ्तार किया है। जसविंदर सिंह फगवाड़ा के नजदीकी गांव जगतपुर जट्टा का रहने वाला है। पिछले कुछ सालों से आस्ट्रेलिया में रहा था और 17 अप्रैल को वापस लौटने वाला था।