Punjab News: अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह का मर्डर

बाबा बकाला उप-पुलिस उप-अधीक्षक (DSP) हरकृष्ण सिंह चार नकाबपोश हमलावर मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में आए थे और सुबह 11.30 बजे के करीब 20 गोलियां चलाईं, जिससे जरनैल की मौके पर ही मौत हो गई।

हाइलाइट

  • Punjab News: अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह का मर्डर

Punjab News: अमृतसर में बुधवार यानी 24 मई को सुबह 11:30 बजे हुए एक गैंगवार में गैंगस्टर जरनैल सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर जरनैल सिंह जो जमानत पर बाहर था उसको चार अज्ञात हमलावरों ने बुधवार को अमृतसर जिले के उसके पैतृक गांव सठियाला में गोली मारकर हत्या कर है।

बाबा बकाला उप-पुलिस उप-अधीक्षक (DSP) हरकृष्ण सिंह चार नकाबपोश हमलावर मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में आए थे और सुबह 11.30 बजे के करीब 20 गोलियां चलाईं, जिससे जरनैल की मौके पर ही मौत हो गई।

डीएसपी ने कहा, "गोलीबारी में एक और व्यक्ति घायल हो गया है।"

अमृतसर SSP सतिंदर सिंह ने मीडिया कपो बताया कि जरनैल सिंह नामक व्यक्ति की 4 लोगों ने हत्या की है। फायरिंग करके हत्या की गई है। आरोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। जांच जारी है। जरनैल सिंह के खिलाफ 4 FIR दर्ज़ थी। 

इस घटना का क्लोज-सर्किट टेलीविजन (CCTV) फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावरों को गांव में एक किराने की दुकान के बाहर जरनैल में गोली मारते हुए दिखाया गया है। जिसके आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। 

calender
24 May 2023, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो