पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किए लश्कर के दो आतंकी; आईईडी-हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर-बैटरी बरामद

Punjab Police: पंजाब पुलिस ने बताया एसएसओसी-अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त अभियान में एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 2 लोगों को गिरफ्तार किया जो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं.

Punjab Police: पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार (14 अक्टूबर 2023) की सुबह लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखने वाले दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से बड़ी मात्रा में अपत्ति जनक समान बरामद किया गया हैं. अमृतसर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी दी है.

पंजाब पुलिस ने बताया, केंद्रीय एजेंसियों के साथ चलाए गए एक ऑपरेशन में हमें बड़ी सफलता मिली है. इनके पास से 2 आईईडी, 2 हैंड ग्रेनेड, 2 मैगजीन के साथ 1 पिस्तौल, 24 कारतूस, 1 टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और 4 बैटरी बरामद की गई है.

calender
14 October 2023, 11:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो