Punjab Protest On Congress: विवादित बयान देकर फंसे प्रताप बाजवा, विरोध में सड़कों पर उतरी AAP Party
पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के विवादास्पद बयान के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने विरोध प्रदर्शन किया. बाजवा के बयान में उन्होंने पंजाब में बमों की मौजूदगी का दावा किया था जिसे लेकर पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस पर कांग्रेस और AAP के बीच राजनीतिक तनाव गहरा गया है.
Punjab Protest On Congress: पंजाब में कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध उनके उस विवादास्पद बयान के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि "पंजाब में 50 बम पहुंच चुके हैं, जिनमें से 18 का इस्तेमाल हो चुका है और 32 का इस्तेमाल होना बाकी है." इस बयान के बाद पंजाब पुलिस ने बाजवा से जानकारी देने को कहा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बाजवा को बचाने की कोशिश कर रही है, जबकि पार्टी ने कांग्रेस से सवाल किया कि वह पंजाब के लोगों के साथ है या आतंकवादियों के साथ. हालांकि, पंजाब कांग्रेस ने एफआईआर को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए इसे खारिज किया और कानूनी रास्ता अपनाने का दावा किया. बाजवा ने अपने बयान को अपने सूत्रों की चेतावनी बताते हुए अपनी सुरक्षा की चिंता जताई.