मुश्किलों में घिरी पंजाबी गायिका Jasmine Sandlas, जानें क्या है पूरा मामला? जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार शिकायत 7 फरवरी को पुलिस को भेजी गई थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। लेकिन आज शिकायत की एक कापी वायरल हो गई। बतां दें कि अपने गीतों को लेकर जैसमीन हमेशा ही चर्चाओं में रहती है।

पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडलस अपने एक गाने को लेकर विवादों में घिर गई हैं। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले चंडीगढ़ के एक वकील ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत भेजी है। शिकायत में जैस्मीन पर अपने गीत में अनुचित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है।
डीजीपी को भेजी शिकायत
शिकायतकर्ता वकील डा. सुनील मल्हान ने बताया कि पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडलस का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अश्लील भाषा का प्रयोग कर रही हैं। जालंधर पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पंजाब पुलिस के डीजीपी को भी शिकायत भेजी गई है।
गीत में प्रयुक्त शब्द समाज को गलत रास्ते पर ले जाते
एडवोकेट डा. सुनील मलहान ने कहा कि गीत में प्रयुक्त शब्द समाज को गलत रास्ते पर ले जाते हैं। जिसके चलते पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडलस और उनके मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। फिलहाल शिकायत पर पुलिस की जांच जारी है।