Opposition Parties Meeting: विपक्ष की बैठक में भाग लेने केजरीवाल, मान और राघव चड्ढा समेत आप के कई नेता पटना पहुंचे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को पटना पहुंचे। यहां उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका।
हाइलाइट
- Opposition Parties Meeting: विपक्ष की बैठक में भाग लेने केजरीवाल, मान और राघव चड्ढा समेत आप के कई नेता पटना पहुंचे
- पटना साहिब में माथा टेकने का सौभाग्य मिला: राघव चड्ढा
Opposition Parties Meeting: पटना के रामलीला मैदान में 23 जून को विपक्ष एकता की मीटिंग में शामिल होने के लिए देश के कई पार्टी के नेताओं का पहुंचना शुरू हो चुका है। इस महा बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना पहुंच चुके हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पटना पहुंचे हैं। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्डा भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना आए हैं।
इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आज मुझे तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब में माथा टेकने का सौभाग्य मिला।
Along with @ArvindKejriwal and @BhagwantMann, I had the good fortune of paying obeisance at Takhat Sri Harimandir Ji, Patna Sahib today. pic.twitter.com/IXm6vTm65b
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 22, 2023
इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, भारत की राजनीतिक क्रांतियों के संदर्भ में बिहार महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व रखता है। उन्होंने आगे लिखा, हम कल समान विचारधारा वाले दलों की बैठक के लिए आज पटना पहुंचे।
Bihar holds significant historical importance in the context of India's political revolutions.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 22, 2023
We arrived in Patna today for the meeting of like-minded parties tomorrow. pic.twitter.com/xjfsiwtaS9
बता दे कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के पटना पहुंचने पर बिहार वासियों ने हार्दिक स्वागत किया।