India-Canada Row: भारत-कनाडा विवाद पर बोले सुखबीर सिंह बादल- दुष्प्रचार के ख़िलाफ़ सभी एकजुट होकर....

India-Canada Row: सुखबीर सिंह बादल ने सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से अपील की है कि सिखों और अन्य पंजाबियों के लिए जो दुष्प्रचार किया जा रहा है उसके खिलाफ एकजुट हों.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह से कर चुके हैं अपील
  • भारत सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए- बादल

India-Canada Row: मंगलवार को भारत और कनाडा के बीच विवाद शुरू होने के बाद से भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ कई पार्टियों ने भारत सरकार का समर्थन किया. इसपर अब पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने  राजनीतिक दलों से एक अपील की है. 

सुखबीर सिंह बादल ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कि सिखों और अन्य पंजाबियों के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है जिसके लिए सभी लोग एकजुट हो जाएं.'

सुखबीर सिंह बादल की अपील

सुखबीर सिंह बादल ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'हमें हमारे युवाओं को राष्ट्र-विरोधी और आतंकवादी के रूप में चित्रित करने के लिए कुछ पंजाब विरोधी और सिख विरोधी ताकतों के प्रयासों की संयुक्त रूप से निंदा करनी चाहिए.  पंजाबियों विशेषकर सिखों ने अद्वितीय बलिदान दिया है, जिसका प्रतीक बब्बर अकाली, गदारी बाबा, काला पानी (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह) और कोमागाटा मारू आंदोलन और शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु, लाला लाजपत राय जैसे वीर शहीद हैं.'

दलजीत सिंह चीमा ने क्या कहा?

इसके साथ ही अकाली प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि 'ट्रूडो को इस मुद्दे को बिना किसी ठोस सबूत के संसद में उठाने के बजाय भारत के साथ राजनयिक स्तर पर उठाना चाहिए था. बिना कोई ठोस सबूत पेश किए कनाडाई संसद में इस तरह का मुद्दा उठाना एक मित्र राष्ट्र की छवि को धूमिल करने के समान है. बिना किसी ठोस सबूत के इस तरह का मुद्दा उठाना दूसरे देशों की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाता है.'

आपको बता दें कि इसके पहले भी सुखबीर सिंह बादल ने गृहमंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा था कि भारत और कनाडा के बीच मौजूदा हालात का असर अब कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के लोगों पर पड़ रहा है. लोगों में दहशत जैसा माहौल है. भारत सरकार को जल्द से जल्द इस परेशानी का हल निकालना चाहिए.'
 

calender
24 September 2023, 08:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो