गणतंत्र दिवस वाले दिन तीन लोगों की सड़क हादसे में गई जान, पेड़ के साथ कार टकराने से हुआ हादसा
काफी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Road Accident: एक तरफ पूरा देश गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है, वहीं फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गांव लमोचड़ कलां के पास सुबह करीब 3 बजे उस समय एक भयानक हादसा हो गया, जब एक कार पेड़ से टकरा गई और कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
रास्ते में छोड़ा था एक दोस्त को
जानकारी के अनुसार शुभम धूरिया पुत्र विनोद कुमार धूरिया और साजन मैदान तथा गुरविंदर सिंह निवासी फाजिल्का बठिंडा से लौट रहे थे। उन्होंने अपने एक दोस्त को जलालाबाद में छोड़ा था और करीब 10 मिनट बाद यह भयानक दुर्घटना हो गई।
हादसे की वजह में जुटी पुलिस
थाना सदर जलालाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस जुट गई है कि हादसे किन वजह के कारण हुआ है।