पंजाब के राज्यपाल और सीएम के बीच जुबानी जंग

पंजाब के राज्यपाल को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनको याद दिलाया कि कैसे वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर इस बारे याद दिलाने तक अपनी संवैधानिक ड्यूटी निभाने में असफल रहे थे।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महारैली के दौरान पंजाब के राज्यपाल पर टिप्पणी के बाद दोनों के बीच जुबानी जंग फिर से शुरू हो गई है। अब इस मामले में ताजा क्या है इस पर हम विस्तार से बताएंगे लेकिन उससे पहले आप हमारा चैनल जरूर सब्सक्राइब कर लें और वेल आइकन भी जरूर प्रेश कर दें।

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि पंजाब में मेरी सरकार है, क्योंकि सारे आदेश मेरे हस्ताक्षर के साथ ही निकलते हैं लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री को भी इस हिसाब से बर्ताव करना चाहिए। मुझे छोटी-छोटी बात याद रहती है, किसी को कोई गलतफहमी न रहे। पंजाब के राज्यपाल को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनको याद दिलाया कि कैसे वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर इस बारे याद दिलाने तक अपनी संवैधानिक ड्यूटी निभाने में असफल रहे थे।

एक वीडियो रिकॉर्डिंग का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि राज्यपाल ने अपने भाषण की शुरुआत मेरी सरकार शब्द से की थी लेकिन जब विपक्ष ने बिना किसी कारण शोर मचाया तो उन्होंने -सरकार- शब्द का ही इस्तेमाल किया । सीएम मान ने कहा कि हालांकि जब उन्होंने राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की याद दिलाई तो उन्होंने अपना रुख बदल लिया और मेरी सरकार शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा के रिकॉर्ड में मिली वीडियो रिकॉर्डिंग इस बात का सबूत है कि राज्यपाल राज्य की चुनी हुई सरकार के प्रति शत्रुतापूर्ण विरोधी रवैया अपना रहे है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्यपाल की बेबुनियाद बयानबाज़ी इस पद का निरादर कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की ओर से जारी किए जा रहे बयान राज्य विधान सभा में उनकी कार्यवाहियों के बिल्कुल उलट हैं, जिनके रिकार्डिड सबूत भी हैं। भगवंत मान ने राज्यपाल से पूछा कि वह अपने संबोधन दौरान ‘ मेरी सरकार’  शब्द का प्रयोग न करके अपना संवैधानिक फर्ज निभाने में असफल क्यों रहे। भगवंत मान ने कहा कि वास्तव में राजभवन अब बीजेपी के प्रांतीय हैडक्वार्टर के तौर पर काम कर रहे हैं, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत ख़तरनाक रुझान है। 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो