पंजाब में नशा तस्कर के घर छापेमारी करने गई पुलिस पर पथराव, 4 चार कर्मचारी जख्मी

डीएसपी ने बताया कि घर के बाहर पुलिस को देख कर अपने साथियों संग छत पर जाकर पुलिस पार्टी पर ईट पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है. फिलहाल इनके खिलाफ मामला दर्ज करअगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

पंजाब के जिला गुरदासपुर के गांव अवांखा में उस समय पुलिस पर पथराव किया गया, जब पुलिस नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत नशा तस्करों के घर पर छापेमारी करने के लिए गई. इस घटना में 4 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. पुलिस मुलाजिमों के वाहनों के शीशे भी टूट गए. तस्करों द्वारा पुलिस की गाड़ी को भी आग लगाने का प्रयास किया गया.

आटो और स्कूटी को लगाई आग

जब पुलिस पार्टी गांव में पहुंची तो उन्हें रोकने के लिए नशा तस्कर दंपत्ति ने घर के बाहर खड़ी ऑटो और स्कूटी को आग लगा दी. इसके बाद घर का दरवाजा बंद कर घर के सामान को आग लगा कर खुद सिलेंडर लेकर छत्त पर चढ़ गए और सिलेंडर को आग लगा कर जान देने की धमकियां देते रहे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस पार्टी ने दोनों छत्त से नीचे उतारा और हिरासत में लेकर थाने चले गए.

डीएसपी ने सुनाई दास्तां

थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी कपिल कौशल ने बताया कि सूचना के आधार पर आज सुबह सीआईए स्टाफ इंचार्ज अजविंदर सिंह की अध्यक्षता में सीआईए स्टाफ, स्पेशल ब्रांच और दीनानगर पुलिस ने गांव अवांखा के योद लाल (योद्धा) सुपुत्र जनक राज के घर रेट कर घर का दरवाजा खटखटाया . उन्होंने घर के बाहर पुलिस को देख कर अपने साथियों संग छत पर जाकर पुलिस पार्टी पर ईट पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया . इसमें चार पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. आरोपियों के खिलाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे कार्रवाई की जा रही है.

calender
11 March 2025, 07:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag