Putin India visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वीकारा PM मोदी का न्योता

Putin India visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द भारत की यात्रा करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इस दौरे को लेकर तैयारियां जारी हैं. हालांकि आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है. यह यात्रा भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Putin India visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे जल्द भारत की यात्रा करेंगे. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस दौरे की तैयारियां जारी हैं, हालांकि तारीख अभी तय नहीं हुई है. लावरोव ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार सरकार बनाने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में रूस को चुना था और अब रूस की बारी है. पीएम मोदी ने जुलाई 2024 में रूस का दौरा किया था, जो पांच वर्षों में उनकी पहली रूस यात्रा थी. इससे पहले वे 2019 में व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो