लोकसभा चुनाव के बाद रूस-यूक्रेन जाएंगे PM मोदी? पुतिन और जेलेंस्की से की फोन पर बात

PM Modi: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को पांचवी बार जीत के लिए शुभकामनाएं दिया है. दोनों राष्ट्रपतियों ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद पीएम मोदी को अपने-अपने देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

PM Modi  Talk to Putin-Zelensky on phone: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने की हर कोशिश नाकाम हो रही है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से फोन पर बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के युद्ध के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति ही आगे बढ़ने का रास्ता है. सूत्रों ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों ने लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी को अपने देश में आमंत्रित किया है.

बीते दिन पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से फोन पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को पांचवी बार जीत हासिल करने पर बधाई दी. बातचीत के दौरान दोनों राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अपने-अपने देश का दौरा करने के लिए न्योता भी दिया.

5वीं बार राष्ट्रपति बनने पर PM मोदी ने दी पुतिन को बधाई

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने पुतिन से फोन पर बात की और उन्हें रूस के राष्ट्रपति के रूप में दोबारा चुने जाने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने आगे कहा, "हम आने वाले वर्षों में भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए."

पीएम मोदी ने की ज़ेलेंस्की से की फोन पर बात

एक दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ज़ेलेंस्की से भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर बात की. पीएम मोदी ने कहा, "शांति के लिए सभी प्रयासों और चल रहे संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के निरंतर समर्थन से अवगत कराया. भारत हमारे जन-केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा."

ज़ेलेंस्की ने पीएम मोदी के ट्वीट का दिया जवाब

पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब देते हुए अपने एक्स पर लिखा, मैंने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान युक्रेन की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता, मानवीय सहायता और शांती फॉर्मूला बैठक में सक्रिय भागीदारी के लिए भारत का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि स्विट्जरलैंड में पहले शांति शिखर सम्मेलन में भारत को भाग लेता देख यूक्रेन के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. 

calender
21 March 2024, 06:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो