India Alliance: आईएनएलडी की रैली से कांग्रेस की दूरी को लेकर इंडिया गंठबंधन के अंदर उठा सवाल, जानें क्या है मामला?

India Alliance: चौधरी देवीलाल की जयंती पर आईएनएलडी की सम्मान रैली से कांग्रेस ने दूरी बना ली है. इसको लेकर जेडीयू और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोमवार को तंज कसा है. 

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • चौधरी देवीलाल की जयंती पर सम्मान रैली का हुआ आयोजन.
  • रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को दिया गया था न्योता.
  • बीजेपी सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने सम्मान रैली में लिया भाग.

India Alliance: चौधरी देवीलाल की जयंती पर हरियाणा के कैथल में आज मंगलवार, (25 सितंबर) को आईएनएलडी ने सम्मान रैली का आयोजन किया था. जिसमें विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल कई राजनीतिक दलों ने भाग लिया. वहीं न्योते के बावजूद भी कांग्रेस इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है. इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तंज कसा है.

आईएनएलडी द्वारा आयोजित रैली के दौरान बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए बड़े दल अहंकार छोड़ें. ईगो अपनी जेब में रखें. इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को जुमला करार देते हुए नए संसद भवन को होटल बताया. वहीं आईएनएलडी के मंच से टीएमसी के बाद जेडीयू ने भी कांग्रेस पर तंज कसा. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भी कांग्रेस की दूरी पर बयान दिया. 

जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान

कांग्रेस द्वारा इस रैली से दूरी बनाए जाने को लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, ''हरियाणा में चुनाव जीतने के लिए आईएनएलडी और ओम प्रकाश चौटाला के इर्द गिर्द रहना पड़ेगा. हम दस की दस सीट बीजेपी से हारने को तैयार हैं, लेकिन सीटें बांटने को तैयार नहीं हैं. आईएनएलडी के बिना एकता ना यहां होगी ना दिल्ली में होगी.''

विपक्ष अकेले नहीं लड़ सकता- फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि विपक्ष अकेले नहीं लड़ सकता, हम तभी जीतेंगे जब साथ लड़ेंगे. कांग्रेस समेत सभी दलों से कहना चाहता हूं कि हम एकसाथ मिलकर ही कामयाब हो सकते हैं.

रैली में क्यों शामिल नहीं हुई कांग्रेस?

बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आईएनएलडी के साथ गठबंधन को लेकर हमेशा खिलाफ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक जानकार यहीं कयास लगा रहे हैं कि इस कारण ही कांग्रेस रैली में नहीं पहुंची. 

आईएनएलडी के रैली में नहीं पहुंचे कई दिग्गज नेता

चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित सम्मान रैली में नीतीश कुमार, आरजेडी चीफ लालू यादव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव जैसे बड़े नेता रैली में नहीं पहुंचे. इंडिया गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुक अब्दुल्ला, जेडीयू से केसी त्यागी, आरएलडी से शाहिद सिद्दीकी और टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन रैली में मौजूद रहें.

कांग्रेस अध्यक्ष को अभय चौटाला ने दिया था न्योता 

वहीं, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के आलावा बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह भी रैली में पहुंचे. बता दें कि सम्मान रैली में शामिल होने के लिए आईएनएलडी के नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर न्योता दिया था.

calender
25 September 2023, 05:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो