Quit India Movement: 'मुझे हिरासत में लिया गया' महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी का दावा
Tushar Gandhi: आज ही के दिन 9 अगस्त, 1942 को महात्मा गांधी ने 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा दिया था. भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर आज महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने खुद को हिरासत में लिए जाने का दावा किया है.
Quit India Movement: आज से 81 साल पहले 9 अगस्त, 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा देते हुए 'भारत छोड़ो आंदोलन' की शुरूआत की थी. बुधवार को क्विट इंडिया मूवमेंट की बरसी पर महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने खुद को हिरासत में लिए जाने का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
तुषार गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ''आजाद भारत के इतिहास में पहली बार मुझे हिरासत में लेकर सांताक्रूज पुलिस थाने में रखा गया है." उन्होंने कहा, 'वे नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, उस दौरान उन्हे पकड़कर सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन ले जाया गया. मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरे पड़दादा महात्मा गांधी और बा को भी इसी ऐतिहासिक तारीख को ब्रिटिश पुलिस ने हिरासत में लिया था.'
For the first time in history of Indipendent India I have been detained at Santa Cruz Police Station as I left home to commemorate 9th August Quit India Day. I am proud My Great Grandparents Bapu and Ba had also been arrested by the British Police on the historic date.
— Tushar GANDHI (@TusharG) August 9, 2023
हालांकि, इस ट्वीट के दो घंटे बाद तुषार गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ''अब मुझे जाने की अनुमति मिल गई है. मैं अगस्त क्रांति मैदान जा रहा हूं. इंकलाब ज़िंदाबाद.'' बता दें कि 9 अगस्त, 1942 को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी. इस ऐतिहासिक आंदोलन ने ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी थी.
Now being allowed to go. Proceeding to August Kranti Maidan. Inquilab Zindabad!
— Tushar GANDHI (@TusharG) August 9, 2023
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Tributes to the greats who took part in the Quit India Movement. Under the leadership of Gandhi Ji, this Movement played a major role in freeing India from colonial rule. Today, India is saying in one voice:
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2023
Corruption Quit India.
Dynasty Quit India.
Appeasement Quit India. pic.twitter.com/w6acXBoNq1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन ने आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भारत एक स्वर में कह रहा है-भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, वंशवाद क्विट इंडिया, तुष्टीकरण क्विट इंडिया.''