कुरान, पेन और पेपर... तहव्वुर राणा की NIA कस्टडी में 3 डिमांड, सामने आई अंदर की रिपोर्ट
2008 के मुंबई हमलों में संलिप्तता के आरोप में अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा फिलहाल भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में हैं. अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि राणा ने NIA कस्टडी में रहते हुए तीन अहम मांगें की हैं. इन मांगों से उसके धार्मिक झुकाव और मानसिक स्थिति की झलक मिलती है.

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ताहव्वर हुसैन राणा जिन्हें 2008 के हमले के मामले में अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था, एनआईए कस्टडी में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा ने जेल अधिकारियों से तीन चीजों की मांग की है. एक अधिकारी के अनुसार, उन्होंने क़ुरान की एक प्रति मांगी, जो उन्हें प्रदान की गई. वह अपनी कोठरी में रोज पांच बार नमाज अदा करते हैं.
एनआईए के अधिकारियों के अनुसार, राणा धार्मिक व्यक्ति हैं, लेकिन उन्होंने अन्य किसी प्रकार की कोई विशेष मांग नहीं की है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि राणा पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि वह किसी भी तरह से खुद को नुकसान न पहुँचाए.
एनआईए द्वारा राणा से पूछताछ
राणा को शनिवार को मुंबई हमलों की साजिश में उनकी भूमिका को लेकर एनआईए द्वारा दूसरे दिन भी पूछताछ की गई. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, राणा से पूछताछ का उद्देश्य 2008 के मुंबई हमले की साजिश के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे. एनआईए राणा से उनकी और उनके सह-अपराधी डेविड कोलमैन हेडली (जो वर्तमान में अमेरिका में बंद है) के बीच फोन कॉल्स और उन व्यक्तियों के बारे में पूछताछ कर रही है, जिनसे राणा ने मुलाकात की थी.
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ाव की जांच
एनआईए राणा के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संभावित संबंधों की भी जांच कर रही है. इसके अलावा, राणा के भारत के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में यात्रा के दौरान हुए घटनाक्रमों के बारे में भी उनसे पूछताछ की जा रही है. एनआईए की उम्मीद है कि इन सवालों से उन्हें मुंबई हमलों से जुड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.
राणा की कस्टडी और मेडिकल जांच
राणा को एनआईए द्वारा 18 दिन की कस्टडी में रखा गया है. इस दौरान उन्हें लगातार पूछताछ के लिए उपयोग किया जाएगा ताकि 2008 के हमलों की साजिश के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा सके. एनआईए ने कोर्ट से राणा के लिए 24 घंटे में एक मेडिकल जांच करने का आदेश भी प्राप्त किया है.
न्यायालय ने दी विशेष अनुमति
दिल्ली की एक अदालत ने राणा को 18 दिन की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया था. अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि राणा को हर वैकल्पिक दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति दी जाए.
राणा पर लगे गंभीर आरोप
राणा पर भारत में साजिश, हत्या, आतंकवादी गतिविधि और जालसाजी सहित कई गंभीर आरोप हैं. 2009 में एनआईए ने मामले की जांच शुरू की थी और इससे जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई थीं, जिनमें पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह हर्कत-उल-जिहादी-इस्लामी (HuJI) के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी हाथ था.
राणा की गिरफ्तारी और कड़ी सुरक्षा में पूछताछ
राणा को एनआईए मुख्यालय में अत्यधिक सुरक्षित कक्ष में रखा गया है, जहाँ सुरक्षा कर्मी उन्हें चौबीसों घंटे निगरानी में रख रहे हैं. राणा को विशेष रूप से उन लोगों से पूछताछ की जा रही है, जो मुंबई हमलों की साजिश में शामिल थे और जिनसे उनका संपर्क था.