कुरान, पेन और पेपर... NIA की कस्टडी में तहव्वुर राणा ने रखीं 3 मांग

Tahawwur Rana: 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. फिलहाल वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में है, जहां उनसे साजिश से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाई जा रही हैं. अंदरूनी रिपोर्ट के अनुसार, राणा ने एनआईए कस्टडी में तीन प्रमुख मांगें रखी हैं कुरान की एक प्रति, पेन और पेपर.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tahawwur Rana: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा, जिन्हें 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में संलिप्तता के आरोप में अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है, फिलहाल एनआईए की कस्टडी में हैं. अंदरूनी रिपोर्ट के अनुसार, राणा ने एनआईए कस्टडी में तीन प्रमुख मांगें रखी हैं कुरान की एक प्रति, पेन और पेपर. अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें कुरान प्रदान कर दी गई है और वे दिन में पांच बार नमाज़ अदा करते हैं. राणा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि वे खुद को किसी तरह का नुकसान न पहुंचा सकें. एनआईए उनसे लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें उनकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा से संभावित संबंधों की जांच भी शामिल है. राणा को अदालत ने 18 दिन की कस्टडी में भेजा है, जिसमें उन्हें हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति दी गई है. वह फिलहाल अत्यधिक सुरक्षा वाले कक्ष में रखे गए हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag