Radha Ashtami 2023: राधा जन्मोत्सव को लेकर की गईं तैयारियां, आज भी है बरसाना में वाहनों की एंट्री पर रोक
Radha Ashtami 2023: आज राधा जन्मोत्सव को लेकर बरसाना में तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं साथ ही 21 सितंबर से 23 सितंबर तक बरसाना में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.
हाइलाइट
- ट्रफिक व्यवस्था के साथ यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जा चुकी हैं.
Radha Ashtami 2023: इस बार राधा अष्टमी का त्योहार 23 सितंबर दिन शनिवार यानी आज देश भर में बड़ी ही धूम-धाम के साथ राधा रानी अष्टमी मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर राधा रानी की नगरी बरसाना और वृंदावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. इसके अलावा मथुरा में भी राधा रानी के जन्मोत्सव आने से पहले ही तमाम तरह की लोग तैयारियों में जुट गए थे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिनों बाद राधा रानी का पर्व मनाया जाता है.
आज चारों तरह राधा अष्टमी की धूम मची हुई है. घर-घर में तैयारिया हो चुकी हैं. इस अवसर पर हजारों और लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बरसाना और वृदावन पहुंच रहे हैं. साथ ही राधा रानी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
बरसाना और वृंदावन में रूट डायवर्जन प्लान लागू
जन्माष्टमी के ठीक 15 दिनों के बाद बरसाना में राधा अष्टमी का मेला लगता है जहां पर लोग भारी सख्यां में मौजूद होते हैं. ऐसे में इस पर्व का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ रहा है. जिसके चलते चलते यहां पर सुरक्षा को लेकर कई इतंजाम किए गए हैं. राधा रानी के जन्मोत्सव को लेकर इस बार काफी तैयारियां की गई हैं. इसके अलावा 21 सितंबर से बरसाना और वृंदावन में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया था. जिसका आज अंतिम दिन हैं.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
ट्रफिक व्यवस्था के साथ यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर होगी, इसके अलावा इस मेले में पुलिस कर्मियों के साथ बड़े-बड़े अधिकारियों की भी ड्य़ूटी लगाई गई है.
PAC भी तैनात
SSP शैलेश कुमार पांडे ने बताया, "जनपद में ज़ोर-शोर से राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को 5 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है. सिविल पुलिस के साथ ही PAC भी तैनात की गई है. इसके अलावा महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।"