Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब की झांकी हटने पर भड़के राधव चड्डा, ट्वीट कर ये लिख डाला

Republic Day 2024: आज 26 जनवरी को पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर पंजाब की झांकी नहीं दिखी. जिस पर राघव चड्डा ने एक्स पोस्ट के जरिए ट्वीट किया.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Republic Day 2024: आज 26 जनवरी को पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर  पंजाब की झांकी परेड का हिस्सा नहीं थी. परेड से पंजाब की झांकी रिजेक्ट होने के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है. राधव चड्डा ने एक्स पोस्ट पर ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया. 

राघव चड्डा का ट्वीट

राघव चड्डा ने ट्वीट कर लिखा पंजाब सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि भारत की आजादी और पूर्ण गणतंत्र बनने की यात्रा में एक मील का पत्थर है. हमारी झांकी को अस्वीकार किया जाना हमारे इतिहास और बलिदानों का अपमान है और इससे हर पंजाबी को गहरी ठेस पहुँचती है.  

इसके साथ ही राघव चड्डा ने लिखा की भाजपा बस इतना कर सकते हो कि नीचे गिर जाओ और एक झांकी को अस्वीकार कर दो, लेकिन आप गणतंत्र बनने के लिए भारत के संघर्ष के इतिहास से हमारा नाम नहीं हटा सकते - एक ऐसा संघर्ष जिसमें आपका योगदान शून्य रहा है.

calender
26 January 2024, 03:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो