Raghav Chadha: आदित्य-एल1 मिशन की लॉन्चिंग पर राघव चड्ढा ने इसरो टीम को दी बधाई
Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सूर्य मिशन आदित्य एल 1 श्रीहरिकोटा से लॉन्च इसरो टीम को बधाई दी है.
Raghav Chadha: चंद्रयान 3 मिशन सफल होने के बाद अब इसरो सूर्य की ओर बढ़ रहा है. इसरो ने सूर्य मिशन आदित्य एल 1 श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जो अब सफल रूप से ऑर्बिट में पहुंच गया है. यह क्षण हर भारतीय के लिए गर्व का है.
राघव चड्ढा ने इसरो टीम को दी बधाई
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने इसरो टीम को बधाई देते लिखा, पुनः बधाई, इसरो टीम! सूर्य का अध्ययन करने के लिए समर्पित पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला के रूप में, आदित्य-एल1, वैज्ञानिक अनुसंधान और हमारे सौर मंडल के केंद्रीय तारे को समझने के लिए नए क्षितिज खोलता है. इस मिशन में लगी टीम इसरो का समर्पण, कड़ी मेहनत और सटीकता वास्तव में सराहनीय है. #आदित्यL1🛰
Congratulations again, Team @isro! Aditya-L1, as the first space-based Indian observatory dedicated to studying the Sun, opens up new horizons for scientific research and understanding our solar system's central star. The dedication, hard work, and precision of Team ISRO that… pic.twitter.com/8BEOH9BROA
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 2, 2023
आपको बता दें कि चांद के बाद सूर्य को छूने के लिए इसरो का Aditya-L1 मिशन रवाना हो चुका है. शनिवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर (2 सितंबर) को इस मिशन को लॉन्च किया गया है.