iPhone यूजर्स की हो रही जासूसी, Apple के मैसेज पर सरकार ने संसद में दिया जवाब

Jitin Prasada On Raghav Chadha Question: आईफोन यूजर्स की जासूसी पर आए एप्पल के मैसेज का मुद्दा लोकसभा में भी गूंजा. आप सांसद राघव चड्ढा ने इसे लेकर सदन में सवाल किया. इस पर सरकार की ओर से जवाब आया है. इसमें केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जवाब दिया है और उन्होंने बताया कि सरकार इस तरह का कोई काम नहीं करा रही है.

calender

Jitin Prasada On Raghav Chadha Question: 22 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र अभी चल रहा है. 23 जुलाई को पेश हुए बजट पर अभी बहस हो रही है. इस दौरान सदन में कई और मुद्दे भी उठ रहे हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाया और आईफोन की ओर से आ रहे मैसेज को लेकर सरकार से जवाब मांगा. इस पर सदन में सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जवाब दिया और सरकार की सफाई पेश की है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले पर की जा रही कार्रवाई के बारे में भी बताया है.

बता दें कुछ समय से देश के कई iPhone यूजर्स को जासूसी से बचने के लिए मैसेज आ रहे हैं. इसमें कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं. इसमें कुछ सांसद भी है. उन्हीं को आए मैसेज को लेकर aap सांसद राघव चड्ढा ने सवाल किया था. जिसपर आज सरकार ने सफाई और जवाब एक साथ दिया है.

चड्ढा का सवाल, सरकार का जवाब

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सवाल उठाया कि विपक्ष के कई नेताओं के मोबाइल पर ऐसे संदेश आ रहे हैं कि उनके मोबाइल की जासूसी हो रही है. क्या सरकार के पास ऐसी कोई जानकारी है?

राघव चड्ढा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई हैकिंग और ट्रैकिंग नहीं कराई जाती है और न ही अभी हो रही है. सरकार का विभाग एप्पल से भी संपर्क में है. हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने यूजर्स को ऐसे संदेश कैसे भेजें?

इन्होंने भी उठाया था सवाल

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी जासूसी को लेकर सवाल उठा चुकी हैं. उन्होंने किछ समय पहले आरोप लगाया था कि उनका मोबाइल फोन हैक किया गया है. इल्तिजा अपने आईफोन पर आए अलर्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कहा था कि इसके पीछे BJP का हाथ है. वो अपने मंसूबों के लिए कितना नीचे गिरेगी.


First Updated : Friday, 26 July 2024