राघव चड्ढा बोले मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में नहीं, ये झूठी और मनगढ़ंत अफवाह

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि उनके खिलाफ आबकारी नीति मामले में ईडी की शिकायत की खबर झूठी और मनगढ़ंत है। उनका कहना है कि मुझे ईडी की किसी भी शिकायत में न तो आरोपी के तौर पर नामित किया गया है

हाइलाइट

  • राघव चड्ढा बोले मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में नहीं, ये झूठी और मनगढ़ंत कहानी

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, शराब घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दायर एक शिकायत में उनका नाम होने की बात तथ्यात्मक रूप से गलत और एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा लगती हैं।

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सुबह से चल रही ये खबर झूठी और मनगढ़ंत है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा नाम ED की किसी भी शिकायत में नहीं है। न तो आरोपी के रूप में और न ही संदिग्ध या गवाह के रूप में। चड्ढा ने कहा कि पूरी जांच राजनीति से प्रेरित है और इसका उद्देश्य आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करना है।

चड्ढा ने न्यूज चैनल को लेकर कहा, "मैं उन मीडिया को चुनौती देता हूं जिन्होंने ये झूठी खबर चलाई। किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बहुत कीमती होती है और समय के साथ बनती है। मैं मीडिया और यहां बैठे अपने सभी दोस्तों से अपील करता हूं कि वो बताई गई स्थिति को साफ करें, नहीं तो मैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाऊंगा, जैसा कि मेरे वकीलों ने सलाह दी है।

राघव चड्ढा ने कहा, "और मैं स्टेटमेंट पढ़ कर पहले अपनी बात स्पष्ट तौर पर आपके सामने रखना चाहूंगा. उसके बाद इसके राजनीतिक पहलू पर विस्तार से चर्चा करेंगे।" 

उन्होंने कहा, " मैं मीडिया से दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टिंग से बचने और एक स्पष्टीकरण जारी करने का अनुरोध करता हूं, अगर इसमें वो लोग नाकाम रहते है तो मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।"

दरअसल, आबकारी नीति मामले में ईडी ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। इस चार्जशीट के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी। इसमें राघव चड्ढा, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे। चार्जशीट में राघव चड्ढा के नाम का जिक्र है, लेकिन आरोपी के तौर पर उनका नाम नहीं है।

 

calender
02 May 2023, 03:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो