यूपी-महाराष्ट्र पर राहुल-अखिलेश में बनी सहमति, झारखंड में भी रार खत्म!

Maharashtra Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद वह कमजोर स्थिति में है. इस बीच, इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियां, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा), बहुत उत्साहित हैं. सपा ने महाराष्ट्र चुनावों में सीटें हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, जिसके चलते कांग्रेस और सपा के बीच तनाव बढ़ने की खबरें आई हैं. लेकिन अब सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को लेकर सहमति बना ली है.

calender

Maharashtra Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद वह कमजोर स्थिति में है. इस बीच, इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियां, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा), बहुत उत्साहित हैं. सपा ने महाराष्ट्र चुनावों में सीटें हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, जिसके चलते कांग्रेस और सपा के बीच तनाव बढ़ने की खबरें आई हैं. लेकिन अब सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को लेकर सहमति बना ली है.

राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, और तेजस्वी यादव के बीच झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी सहमति बन चुकी है, लेकिन उनकी रणनीति का खुलासा अभी बाकी है. यदि किसी भी तरह की "फ्रेंडली फाइट" होती है, तो अंदरखाने सहमति से चुनाव लड़ा जाएगा. हाल ही में अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र का दौरा किया था.

अखिलेश की पहले भी सीटों की मांग

अखिलेश यादव ने 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भी सीटें मांगी थीं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद, सपा ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी.  2018 के विधानसभा चुनावों में सपा बिजावर सीट पर जीत हासिल करने में सफल रही थी.

फोन पर बातचीत

इस बार सपा ने 6 सीटों पर दूसरा स्थान पाया था और वह चाहती थी कि इन 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव लड़ें. इस मुद्दे पर अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच कई बार फोन पर बातचीत हुई. अंत में, कम से कम 5 सीटें देने पर बात बनी, लेकिन यह भी नहीं हो सका. इसके अलावा, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अखिलेश यादव के बारे में गलत टिप्पणियाँ भी की थीं.

हरियाणा चुनावों में झटका

हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी अखिलेश यादव कुछ सीटें चाहते थे, लेकिन दीपेंद्र हुड्डा ने सपा को कमतर बताया. इस प्रकार, हरियाणा विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस अब बैकफुट पर है. First Updated : Monday, 21 October 2024