भगवान शिव को राहुल नहीं समझते: सांसद निशिकांत दुबे ने समझाया त्रिशूल का अर्थ

Nishikant Dubey: राहुल गांधी की ओर से हिंदुओं को लेकर की गई इस टिप्पणी पर सियासी विवाद देखा जा रहा है. इस बीच अब राहुल गांधी की तरफ से त्रिशूल को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा के झारखंड से सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने राहुल को त्रिशूल का अर्थ समझाया है. दूबे ने कहा कि त्रिशूल में तीन नोक हैं, जो हमें भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताते हैं. 

calender

Nishikant Dubey: संसद सत्र के पहले दिन यानि मंगलवार को  राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि उनका त्रिशूल शांति का संदेश देता है. हालांकि इस पर लोकसभा स्पीकर ने आपत्ति दर्ज कराई तो राहुल ने कहा कि क्या हम शिव जी तस्वीर नहीं दिखा सकते?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसकी वजह यह है कि भारत एक अहिंसा वाला देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया है कि डरो मत और डराओ मत. राहुल गांधी आगे कहते हैं कि दूसरी तरफ जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, नफरत करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. 

राहुल की टिप्पणी पर निशिकांत दुबे ने दी प्रतिक्रिया

ऐसे में राहुल गांधी की ओर से हिंदुओं को लेकर की गई इस टिप्पणी पर सियासी विवाद देखा जा रहा है. इस बीच अब राहुल गांधी की तरह से त्रिशूल को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा के झारखंड से सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है.  उन्होंने राहुल गांधी को त्रिशूल का अर्थ समझाया है. दूबे ने कहा कि त्रिशूल में तीन नोक हैं, जो हमें भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताते हैं. 

इस दौरान दुबे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान शिव के त्रिशूल के इस अर्थ को समझते हैं. वह भारत के वर्तमान को बेहतर कर रहे हैं और भविष्य को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. यही भगवान शिव का संदेश है और पीएम नरेंद्र मोदी इस पर अमल कर रहे हैं.  ये लोग(कांग्रेस)  भगवान शिव के बारे में क्या जानेंगे. 

आपातकाल का भी किया जिक्र 

इस दौरान निशिकांत दुबे ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के दिग्गज स्वर्गीय नेता मेरे मुलायम सिंह यादव से अच्छे रिश्ते थे, वह अक्सर मुझे बताया करते थे कि कैसे आपातकाल के दौरान अत्याचार हुए थे. भाजपा सांसद ने कहा कि आपातकाल के दौरान रामबहादुर राय जेल में थे. उनके ही साथ लालू यादव भी जेल में बंद थे. 

इस दौरान लालू यादव की बेटी का जन्म हुआ था, तो रामबहादुर राय ने कहा था कि आपको अपनी बेटी का नाम मीसा रख देना चाहिए. मीसा वह कानून था, जिसके तहत आपातकाल में पाबंदियां लगाई गई थीं. निशिकांत दुबे ने अपनी स्पीच में संविधान को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला और उसमें गैर-जरूरी संशोधन करने के आरोप लगाए.  First Updated : Tuesday, 02 July 2024