'आप खिलाफ हैं या कोई बदमाशी करने जा रहे हैं', राहुल ने PM से ऐसा क्या पूछ लिया?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर छिड़े विवाद पर एक बार फिर प्रधानमंत्री को घेर लिया है. उन्होंने कंगना रनौत के बयान पर सवाल करते हुए पूछा कि मोदी जी बताएं कि रणनीति कौन तैयार करता है. अगर किसानों के साथ फिर कोई खिलवाड़ हुआ तो इंडिया गठबंधन उनके साथ खड़ा हुआ है.

JBT Desk
JBT Desk

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के हाल ही में निरस्त कृषि कानूनों को वापस लाने के प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण मांगा. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निरस्त कृषि कानूनों को फिर से लागू किया गया तो पूरा इंडिया गठबंधन इसके खिलाफ खड़ा होगा. भाजपा विचारों का परीक्षण करती रहती है. वे किसी को जनता के सामने विचार पेश करने और फिर प्रतिक्रिया देखने के लिए कहते हैं. 

राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा ही तब हुआ जब उनके एक सांसद ने किसान कानूनों को फिर से लागू करने की बात की जो काले कानून थे. मोदी जी, कृपया स्पष्ट करें कि क्या आप इसके खिलाफ हैं या फिर आप फिर से बदमाशी करने जा रहे हैं. क्या उन किसान कानूनों को फिर से लागू किया जाएगा या नहीं? अगर ऐसा होता है, तो मैं गारंटी देता हूं कि पूरा इंडिया गठबंधन आपके खिलाफ खड़ा होगा. 700 लोग शहीद हुए हैं. हमें उन्हें याद रखने और उनका सम्मान करने की जरूरत है. मोदी जी ने उनके लिए दो मिनट का मौन भी नहीं रखने दिया. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे. 

राहुल गांधी ने लिखा,'सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? 700 से ज़्यादा किसानों, ख़ासकर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत के बाद भी भाजपा के लोग संतुष्ट नहीं हैं. इंडिया हमारे किसानों के ख़िलाफ़ भाजपा की किसी भी साज़िश को कामयाब नहीं होने देगा. अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई कदम उठाया गया तो मोदी जी को फिर से माफ़ी मांगनी पड़ेगी.'

हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक्ट्रेस से नेता बनीं और भाजपा सांसद ने यह सुझाव देकर एक और विवाद खड़ा कर दिया कि किसानों के विरोध के बाद रद्द किए गए तीन कृषि सुधार कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए. कंगना ने आगे कहा,'मुझे पता है कि यह बयान विवादास्पद हो सकता है, लेकिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए. किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए. किसान देश के विकास में ताकत का स्तंभ हैं. मैं उनसे अपील करना चाहती हूं कि वे अपने भले के लिए कानूनों को वापस मांगें.'

एक वीडियो संदेश में, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह टिप्पणी रनौत का "व्यक्तिगत बयान" है और कृषि बिलों पर पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करती है. इससे पहले दिन में कंगना रनौत ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी और कहा, "मेरी टिप्पणी ने कई लोगों को निराश किया है." एक्स पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "मुझे खुद को याद दिलाना होगा कि मैं अब सिर्फ़ एक अभिनेत्री नहीं हूँ, मैं एक राजनीतिज्ञ भी हूँ और मेरी राय व्यक्तिगत नहीं होनी चाहिए, बल्कि पार्टी का प्रतिबिंब होनी चाहिए."

calender
25 September 2024, 07:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो