बाढ़ का जायजा लेने असम पहुंचे राहुल गांधी, भाजपा ने बताया- त्रासदी पर्यटन
Rahul Gandhi Assam Visit: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज असम और मणिपुर के दौरे पर हैं. मणिपुर जाते समय उन्होंने असम के राहत शिविरों का जायजा लिया. बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर राहुल गांधी ने उनका हालचाल जाना. अब भाजपा उनके इस दौरे को 'त्रासदी पर्यटन' बताकर निशाना साध रही है.
Rahul Gandhi In Assam: लोकसभा चुनाव और नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सोमवार को पहली बार नॉर्थ ईस्ट के दौरे पर पहुंचे. मणिपुर पहुचने से पहले राहुल गांधी ने असम में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों का हालचाल जाना. नेता प्रतिपक्ष असम के कछार जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उसके बाद हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा किया. अब इस दौरे पर भाजपा निशाने पर ले रही है.भाजपा ने इसी त्रासदी पर्यटन बताया है.
राहुल गांधी फुलेरताल गए और राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत भी की. राहुल गांधी आज शाम तक मणिपुर में रहेंगे. शाम 6 बजे वो राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलेंगे. इसके साथ ही वो प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
नदियां उफान पर
राहुल गांधी का असम दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश हो रही है. इस कारण भयंकर बाढ़ आई हुई है. कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है और नदियां उफान पर है. अभी तक 28 जिलों के करीब 22.70 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
#WATCH | Assam: Congress MP Rahul Gandhi visits the relief camp at Thalai In Youth Care Center, Fulertal pic.twitter.com/bvf4aSpyrX
— ANI (@ANI) July 8, 2024
प्रधानमंत्री की आलोचना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मणिपुर और असम यात्रा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी की आगामी रूस यात्रा तथा मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद वहां का दौरा न करने पर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि आज, गैर-जैविक प्रधानमंत्री मॉस्को जा रहे हैं, जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी असम और मणिपुर की यात्रा पर है.
तीसरी मणिपुर यात्रा
जयराम रमेश ने कहा कि 14 महीने पहले राज्य में हुए विवाद के बाद राहुल गांधी की यह तीसरा मणिपुर दौरा है लेकिन PM मोदी के पास इसके लिए समय नहीं था. उन्होंने ने तो मुख्यमंत्री जो उनकी अपनी पार्टी से हैं और विधायकों और सांसदों से भी मुलाकात नहीं की है.
The ethnic conflict in Manipur is a legacy of the Congress party. The State has witnessed killing of civilians, police and Army personnel for decades, while Congress was in power.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 8, 2024
In 1990, 300 people were killed.
1100 people died in 1993
400 were killed in 1997
In 2001, 95… https://t.co/iNWEVNSOeP
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने जयराम रमेश पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी त्रासदी पर्यटन कर रहे हैं. मालवीय ने कहा कि मणिपुर में हिंसा कांग्रेस की विरासत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान राज्य में दशकों से नागरिकों, पुलिस और सेना के जवानों की हत्या होती रही हैं.
बाढ़ के दौर से गुजर रहा है असम
असम में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के 28 जिलों में लाखों लोग इससे प्रभावित हुए हैं. बराक और उसकी सहायक नदियों सहित नौ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी बाढ़ के प्रभाव का आकलन कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.