56 इंच का सीना, भगवान से संबंध अब इतिहास! अमेरिका में राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- अब डर नहीं

Rahul Gandhi: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मंच से यूएसए के वर्जीनिया में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर खत्म हो गया. उन्होंने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर खत्म हो गया है. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी के 56 इंच के सीने का भी जिक्र किया.

calender

Rahul Gandhi: संसद के निचले सदन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. 10 सितंबर को कांग्रेस के राहुल गांधी वर्जीनिया के हर्नंडन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की भयनीत फौरन फुर्र हो गई थी. जो डर पैदा करने में साल लगें वह एक सेकेंड में गायब हो गया.

राहुल गांधी ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि आम चुनाव के बाद कुछ तो बदला है. कुछ लोग अब कहते हैं कि उन्हें डर नहीं लगता है. अब डर निकल गया है. उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए यह दिलचस्प है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर ​​फैलाया और छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों का दबाव, सब कुछ एक सेकंड में गायब हो गया.'

अब भाजपा से लोगों को डर नहीं लगता- राहुल गांधी

सोमवार को (स्थानीय समय अनुसार) अमेरिका में वर्जीनिया के हर्नडॉन में भारतीय प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों के माध्यम से 'बहुत डर और दबाव' फैलाया, लेकिन कुछ ही सेकंड में सब कुछ गायब हो गया. राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव के बाद कुछ बदल गया है। कुछ लोगों ने कहा 'डर नहीं लगता अब, डर निकल गया अब'. मेरे लिए यह दिलचस्प है कि भाजपा और पीएम मोदी ने इतना डर ​​फैलाया और छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों का दबाव, सब कुछ सेकंड में गायब हो गया. उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए और कुछ सेकंड में ही गायब हो गए.'

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

राहुल गांधी ने कहा, 'संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास है. उन्हें भी इस बात का अहसास है, भारत भी यह बात समझ चुका है और उनकी सरकार के लोग भी यह बात अच्छे से समझ चुके हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मानता है कि भारत एक विचार है, जबकि उनकी पार्टी का मानना ​​है कि भारत विचारों की बहुलता है.

बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से भी मुलाकात की, उसके बाद वर्जीनिया में प्रवासी कार्यक्रम में शामिल हुए. दिल्ली लौटने से पहले राहुल गांधी दो दिन वाशिंगटन में रहेंगे. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'भाजपा यह नहीं समझती कि यह देश सबका है. भारत एक संघ है. संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा है. भारत एक संघ राज्य है, इतिहास, परंपरा संगीत और नृत्य है. वे (भाजपा) कहते हैं कि यह एक संघ नहीं है, यह अलग है.'

First Updated : Tuesday, 10 September 2024
Topics :