सिखों को लेकर ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी कि मच गया बवाल
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में सिखों को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि भाजपा ने उनकी आलोचना शुरू कर दी है. साथ ही उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय में हुए दंगों की याद दिलाना शुरू कर दिया है. यहां तक कि भाजपा प्रवक्ता ने तो उन्हें अदालत में घसीटने तक की बात कह दी है.
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में सिखों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि सत्ता पक्ष उन्हें घेरने लगा है. उन्होंने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के हालात पर अपनी राय से राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया. वर्जीनिया के हर्नडन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या सिखों को पगड़ी पहनने की इजाज़त दी जाएगी. क्या सिखों को कड़ा पहनने या गुरुद्वारा जाने की इजाज़त दी जाएगी. लड़ाई इसी बात को लेकर है और यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है."
राहुल गांधी द्वारा सिखों को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्हें सत्ता पक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, "1984 में दिल्ली में 3,000 सिखों का नरसंहार किया गया, उनकी पगड़ियां उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और उनकी दाढ़ी मुंडवा दी गईं. उन्होंने यह उल्लेख नहीं किया कि यह सब तब हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी." आरपी सिंह ने सिख समुदाय के साथ कांग्रेस पार्टी के अपने इतिहास को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. सिंह ने गांधी को चुनौती दी कि वे भारत में पर अपना बयान दोहराएं, साथ ही कानूनी नतीजों की चेतावनी भी दी. सिंह ने आगे कहा, "मैं उनके खिलाफ मामला दर्ज करूंगा और उन्हें अदालत में भी घसीटूंगा."
I don't hate Mr. Modi.
— Congress (@INCIndia) September 10, 2024
He has a point of view; I don't agree with the point of view, but I don't hate him.
He has a different perspective, and I have a different perspective.
: Shri @RahulGandhi at the Georgetown University
📍Washington DC pic.twitter.com/y3p5OW4CTE
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी के बयानों की आलोचना करते हुए कहा, "कांग्रेस, जो लंबे समय से तुष्टीकरण की राजनीति में लगी हुई है और सिख नरसंहार के लिए जिम्मेदार है, अब हमें उपदेश देने की कोशिश कर रही है. राहुल गांधी ने दावा किया कि वे लिखित में 400 सीटें लाएंगे, लेकिन जो 99 सीटें नहीं ला पाए, वे अब 400 जीतने की बात कर रहे हैं. हमें ऐसे दावों का जोरदार तरीके से जवाब देना होगा.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अमेरिका में एक कार्यक्रम में सिख समुदाय पर की गई हालिया टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की. प्रमुख सिख नेता पुरी ने अपनी मायूसी जाहिर करते हुए कहा कि वे छह दशकों से गर्व से पगड़ी और उससे भी लंबे समय से कड़ा पहनते आ रहे हैं. पुरी ने कहा, "मैं न सिर्फ एक गौरवान्वित सिख हूं, बल्कि मुझे इस बात पर भी फख्र है कि इस सरकार ने सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की है." पुरी ने राहुल गांधी के परिवार के शासन के दौरान असुरक्षा के दौर की तरफ इशारा किया, खास तौर पर कांग्रेस शासन के दौरान हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों का संदर्भ दिया.