ट्रक ड्राइवर के विरोध पर राहुल गांधी बोले, जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, तब...

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा, जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं.

calender

Rahul Gandhi On Truck Drivers Protest: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'हिट एंड रन' कानून और ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की जिद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है. जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''सीमित कमाई वाले इस मेहनती वर्ग को कठोर कानूनी भट्टी में झोंकना उनकी जीवनी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. और साथ ही, इस कानून का दुरुपयोग संगठित भ्रष्टाचार के साथ ‘वसूली तंत्र’ को बढ़ावा दे सकता है. लोकतंत्र को चाबुक से चलाने वाली सरकार ‘शहंशाह के फरमान’ और ‘न्याय’ के बीच का फर्क भूल चुकी है.'' 

क्या है नया 'हिट एंड रन' कानून ?

नए कानून में हिट एंड रन के मामले में गलत ड्राइविंग या लापरवाही के चलते किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और ड्राइवर बिना पुलिस को सूचना दिए मौके से फरार हो जाता है, तो उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा 7 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है. First Updated : Tuesday, 02 January 2024