Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

Parliament: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सोमवार को लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है. मानहानि मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर ​दी गई थी.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Rahul Gandhi Parliament Membership: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई ​है. सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी करते हुए राहुल गांधी सांसदी बहाल कर दी है. बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे. 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद मार्च, 2023 में राहुल गांधी की सांसदी चली गई थी. 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का फैसला दिया था. 

क्या था पूरा मामला?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में मिली दो साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. सूरज की जिला कोर्ट ने 2019 में मोदी सरनेम पर टिप्प्णी करने के मामले में कांग्रेस नेता को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद कांग्रेस नेता की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट के फैसले को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी सजा को बरकरार रखा था. निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय का रूख किया था. जहां से उन्हें राहत दी गई.

फिर से मिलने लगेगी ये तमाम सुविधाएं

राहुल गांधी को अब फिर से सांसद के तौर पर मिलने वाली सुविधाएं मिलने लगेगी. जो सुविधाएं उनसे सांसदी जाने के बाद छिन गई थी. राहुल गांधी को मिलने वाली सुविधाओं में संसद सदस्यों का वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के जो संसद के हर सदस्य को मिलता है. इसके अलावा राहुल गांधी को मुफ्त आवास, पानी और बिजली के बिल पर छूट, मुफ्त बिजली (हर साल 50,000 यूनिट तक) और मुफ्त पानी (हर साल 4,000 किलो लीटर तक) मिलता है.

क्या 2024 का चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले और आज संसद सदस्यता बहाल होने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का रास्ता लगभग साफ हो गया है. अब सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट शुरू से इस मामले की सुनवाई करेगा. अगर सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलती है तो वे चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित हो जाएंगे. जबकि कोर्ट से बरी होने या दो साल से एक दिन भी कम सजा मिलने की स्थिति में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव लड़ सकेंगे.

हालांकि, इस मामले पर अब फैसला कब तक आएगा. फिलहाल, इसका कोई अंदाजा नहीं है. अगर लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आता है तो राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते है. वैसे माना जा रहा है कि अब राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है. 

calender
07 August 2023, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो