Rahul Gandhi : मणिपुर में हिंसा के चलते दो दिन के दौरे पर रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बांटेंगे लोगों का दुख-दर्द

Rahul Gandhi : बीते 55 दिनों से अधिक समय से मणिपुर चल रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. वहां की दो जातियों मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष अभी भी जारी है. ऐसे में आज दो दिन के लिए मणिपुर की हिंसा के चलते राहुल गांधी दौरे पर रवाना हो गए हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से ही 2 दिन के दौरे पर रवाना हो गए हैं.

Rahul Gandhi : मणिपुर में हो रही है हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की सुरक्षा एजेंसिंया लगातार मेहनत कर रही है. ऐसे में केंद्र सरकार के साथ सर्वदलीय की बैठक की गई थी. जिसमें राहुल गांधी गुरुवार 29 जून को मोहब्बत का पैगाम देने के लिए 2 दिन के दौरे पर निकल चुके हैं.

  राहुल गांधी लोगों से करेंगे बातचीत

राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान राज्य में बनाए गए राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल, चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी करेंगे. बताया जा रहा है कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से ही 2 दिन के दौरे पर रवाना हो गए हैं. इस दौरान वह राहत शिवरों में जातीय हिंसा के कारण बेघर हुए लोगों से मुलाकात करेंगे और उनसे उनका सुख-दुख बांटेंगे. साथ ही नागरिक समाज के संगठनों से बातचीत करेंगे. अभी मिली जानकारी के मुताबिक, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से दिल्ली हवाई अड्डा पहुंच चुके हैं.  

मणिपुर की हिंसा के बाद राहुल गांधी का पहला दौरा

 पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है कि मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई हिंसा के बाद कांग्रेस नेता का पूर्वोत्तर के इस राज्य का पहला दौरा है. इसके साथ ही पार्टी के नेता वरिष्ठ का कहना है कि इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी चूड़ाचांदपुर जाएंगे जहां पर वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे. उसके बाद बेघर लोगों से बातचीत करेंगे. लंबे समय से चल रही मणिपुर में हिंसा के चलते 100 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं

calender
29 June 2023, 10:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो