Rahul Gandhi: लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी को मिला बंगला

लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को दिल्ली के 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है. जो फिलहाल खाली था और किसी को आवंटित नहीं किया गया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद मंगलवार को दिल्ली में उनका पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है. लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने उन्हें दिल्ली के 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है. जो फिलहाल खाली था और किसी को आवंटित नहीं किया गया था. 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर 4 अगस्त को रोक लगा दी थी. इसी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई. इसके बाद उन्हें फिर से बंगला मिला है. 

राहुल गांधी को मोदी उपनाम मामले में गुजरात के एक कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी और उसके बाद उनका सरकारी बगला भी वापस ले लिया गया था. 

सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने इस साल अप्रैल में बंगला खाली कर दिया था और राष्ट्रीय राजधानी में अपनी मां सोनिया गांधी के आवास पर चले गए थे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो