लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने गए राहुल गांधी, 48 साल बाद आज स्पीकर पद के लिए होगा चुनाव
Lok Sabha speaker election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने लोकसभा में प्रमुख पद फिर से अपने लिए हासिल कर लिया है. मंगलवार को पार्टी सांसद केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखा और उन्हें सूचित किया कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे.
Lok Sabha Speaker Election: राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता चुन लिए गए हैं. I.N.D.I.A की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है. वहीं 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए आज सुबह 11 बजे चुनाव होगा. कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की, इस पर भाजपा ने जवाब नहीं दिया है जिससे नाराज विपक्ष ने NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश को उतारा है. हालांकि TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने के. सुरेश को प्रत्याशी बनाने के फैसले को एकतरफा बताया है.
9 जून को, पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया. राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्य होंगे. उनसे पहले, उनके माता-पिता, सोनिया और राजीव गांधी, इस पद पर थे. इसके साथ ही कांग्रेस ने विपक्ष के नेता का पद फिर से अपने लिए हासिल कर लिया है.
To protect the Constitution is the duty of every patriotic Indian.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 25, 2024
We will fulfill this duty in full measure. pic.twitter.com/8O1JA24cBa
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी
गौरतलब है कि, जिस पार्टी के पास 10 प्रतिशत से कम सीटें हैं, वह निचले सदन में विपक्ष के नेता के पद का दावा नहीं कर सकती. इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली. शपथ लेने के बाद राहुल गांधी ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर कहा, संविधान की रक्षा करना प्रत्येक देशभक्त भारतीय का कर्तव्य है. हम इस कर्तव्य को पूरी तरह से निभाएंगे. ''जय हिंद, जय संविधान''.
Rahul Gandhi is the Leader Of Opposition
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 25, 2024
🇮🇳✊🏼🇮🇳 pic.twitter.com/JeZqFv3Q3q
48 साल बाद लोकसभा पद के लिए होगा चुनाव
आज लगभग 48 साल बाद लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. कांग्रेस सदस्य कोडिकुनिल सुरेश को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने के संदर्भ में आश्वासन देने में विफल रहे. बता दें कि, भारत आजाद होने के बाद स्पीकर पद के लिए केवल तीन बार ( 1952, 1967, 1976) चुनाव हुए हैं.
Shri @RahulGandhi met and interacted with the Congress delegation from Lakshadweep, led by MP Shri Hamdullah Sayeed, and discussed local issues.
— Congress (@INCIndia) June 25, 2024
📍New Delhi pic.twitter.com/du674dwiDA
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की वापसी
बता दें कि, कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जबरदस्त वापसी की है. चुनाव से पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि, अगर कांग्रेस इस चुनाव में ज्यादा सीट हासिल नहीं कर पाती तो पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाता. हालांकि, कांग्रेस ने पिछले चुनाव से अपनी संख्या लगभग दोगुनी कर 99 सीटों पर पहुंचा दी. 2019 के चुनावों में, पार्टी सिर्फ 52 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं 2014 के चुनावों में महज 44 सीटों पर सीमित रह गई.