Lok Sabha Speaker Election: राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता चुन लिए गए हैं. I.N.D.I.A की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है. वहीं 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए आज सुबह 11 बजे चुनाव होगा. कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की, इस पर भाजपा ने जवाब नहीं दिया है जिससे नाराज विपक्ष ने NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश को उतारा है. हालांकि TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने के. सुरेश को प्रत्याशी बनाने के फैसले को एकतरफा बताया है.
9 जून को, पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया. राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्य होंगे. उनसे पहले, उनके माता-पिता, सोनिया और राजीव गांधी, इस पद पर थे. इसके साथ ही कांग्रेस ने विपक्ष के नेता का पद फिर से अपने लिए हासिल कर लिया है.
गौरतलब है कि, जिस पार्टी के पास 10 प्रतिशत से कम सीटें हैं, वह निचले सदन में विपक्ष के नेता के पद का दावा नहीं कर सकती. इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली. शपथ लेने के बाद राहुल गांधी ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर कहा, संविधान की रक्षा करना प्रत्येक देशभक्त भारतीय का कर्तव्य है. हम इस कर्तव्य को पूरी तरह से निभाएंगे. ''जय हिंद, जय संविधान''.
आज लगभग 48 साल बाद लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. कांग्रेस सदस्य कोडिकुनिल सुरेश को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने के संदर्भ में आश्वासन देने में विफल रहे. बता दें कि, भारत आजाद होने के बाद स्पीकर पद के लिए केवल तीन बार ( 1952, 1967, 1976) चुनाव हुए हैं.
बता दें कि, कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जबरदस्त वापसी की है. चुनाव से पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि, अगर कांग्रेस इस चुनाव में ज्यादा सीट हासिल नहीं कर पाती तो पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाता. हालांकि, कांग्रेस ने पिछले चुनाव से अपनी संख्या लगभग दोगुनी कर 99 सीटों पर पहुंचा दी. 2019 के चुनावों में, पार्टी सिर्फ 52 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं 2014 के चुनावों में महज 44 सीटों पर सीमित रह गई. First Updated : Wednesday, 26 June 2024