'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा... राहुल गांधी का तीसरा बिहार दौरा,कन्हैया कुमार के साथ सड़क पर उतरेंगे, युवाओं से करेंगे बात
राहुल गांधी आज अपने तीसरे बिहार दौरे पर हैं, जहां वे कन्हैया कुमार के साथ 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होंगे. राहुल ने युवाओं से सफेद टी-शर्ट पहनकर इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है ताकि उनका संघर्ष और आवाज़ सरकार तक पहुंचे. बेगूसराय में यात्रा के बाद, राहुल पटना में संविधान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. क्या राहुल गांधी बिहार में NDA को सत्ता से हटाने में सफल होंगे? जानें पूरी खबर में!

Rahul Gandhi Bihar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के नेता राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर हैं. यह उनका इस साल तीसरा दौरा है और आज वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. राहुल गांधी का यह दौरा खास है क्योंकि वे इस बार कन्हैया कुमार के साथ 'पलायन रोको, नौकरी दो' अभियान में शामिल होंगे जो युवाओं के बीच बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
राहुल गांधी और कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा
राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान खासतौर पर कन्हैया कुमार के नेतृत्व में शुरू की गई 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा पर फोकस होगा. यह यात्रा बिहार के युवाओं को रोजगार के अवसर और उनके भविष्य की चिंता के बारे में जागरूक करने के लिए शुरू की गई है. बेगूसराय में राहुल गांधी और कन्हैया कुमार दोनों ही इस यात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की है कि वे सफेद टी-शर्ट पहनकर यात्रा में शामिल हों ताकि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं के संघर्ष और उनकी समस्याओं का एहसास हो सके.
राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश: 'हम साथ हैं, हम बदलेंगे बिहार को'
राहुल गांधी ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा, "बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं. पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने आ रहा हूं. हमारा लक्ष्य है कि हम बिहार के युवाओं की आवाज को पूरी दुनिया तक पहुंचाएं." राहुल गांधी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में उनका मकसद एनडीए सरकार को सत्ता से हटाना है, ताकि बिहार को एक अवसरों वाला राज्य बनाया जा सके.
राहुल गांधी का तीसरा बिहार दौरा, आज तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम
राहुल गांधी का यह दौरा इस साल का तीसरा है और आज उनके बिहार में तीन प्रमुख कार्यक्रम हैं. सबसे पहले, वे बेगूसराय में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होंगे.इसके बाद वह पटना के बापू सभागार में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे और अंत में बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जहां आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
साथ चलेंगे कन्हैया कुमार, दो किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी आज सुबह करीब 9 बजे बेगूसराय पहुंचेंगे और कन्हैया कुमार के साथ यात्रा में शामिल होंगे. दोनों नेता बेगूसराय में लगभग दो किलोमीटर तक पैदल चलेंगे. राहुल गांधी ने युवाओं से यह भी कहा है कि वे इस यात्रा के दौरान सवाल पूछें और अपनी आवाज उठाएं. उनका उद्देश्य है कि सरकार पर दबाव बनाया जाए ताकि बिहार के युवा बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें.
राहुल गांधी का संदेश: 'हम मिलकर बिहार को बदल सकते हैं;'
राहुल गांधी ने यह संदेश दिया है कि यह यात्रा सिर्फ रोजगार के मुद्दे तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ने का कदम है. उनका कहना है, 'हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बना सकते हैं. यह हम सभी का संघर्ष है.' राहुल गांधी के इस दौरे से यह साफ है कि कांग्रेस अब बिहार में अपनी पूरी ताकत लगाने के लिए तैयार है और अगले विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरेगी.