Rahul Gandhi: 'नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान', बसपा सांसद दानिश अली से मुलाकात कर लिखें राहुल गांधी

Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी नेता दानिश अली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इस मामले को लेकर दानिश अली ने शुक्रवार (22 सितंबर) को बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी नेता दानिश अली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इस मामले को लेकर दानिश अली (Danish Ali) ने शुक्रवार (22 सितंबर) को बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो लोकसभा छोड़ने पर विचार करूंगा. रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद विपक्ष केंद्र पर हमलावर है. इन सब के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बसपा सांसद दानिश अली के आवास पर आज शाम उनसे मुलाकात की है. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने दानिश अली के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, "नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान." इस तस्वीर में राहुल गांधी बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के साथ गले मिलते नज़र आ रहे हैं

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में किया था अपमान

बता दें कि संसद के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी के दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार, 21 सितंबर को लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद विपक्षी दलों ने रमेश बिधूड़ी के इस अमर्यादित बयान की निंदा करते हुए लोकसभा स्पीकर से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

बीजेपी ने जारी जारी किया नोटिस

रमेश बिधूड़ी के इस बयान को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है. इसके साथ ही बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के रपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व ने उनकी टिप्पणियों को बेहद गंभीरता से लिया है. वहीं बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि, मैं इसका समर्थन नहीं करता.

calender
22 September 2023, 08:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो