कौन हैं इल्हान उमर? अमेरिका में राहुल ने की मुलाकात तो भारत में छिड़ा बवाल

Ilhan Omar Meets Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौर पर हैं. उनकी ये यात्रा फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें कई विदेशी सांसद उनके साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को लेकर भारत में भारी बवाल मचा हुआ है क्योंकि इसमें सांसद इल्हान उमर भी दिखाई दे रही है. राहुल और इल्हान की मुलाकात पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसी क्या बात है जिसकी वजह से इतना बवाल मचा हुआ है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Ilhan Omar Meets Rahul Gandhi: संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाशिंगटन में रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग में कई अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई जो इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में राहुल गांधी के साथ अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य इल्हान उमर, रो खन्ना , राजा कृष्णमूर्ति , बारबरा ली और अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी और इल्हान उमर की मुलाकात को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया है जिसकी वजह से भारत में भारी विवाद देखने को मिल रहा है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी उमर से क्यों मिले जबकि वो  भारत के खिलाफ रहती है.

दरअसल, उमर इल्हान को भारत विरोधी कहा जाता है क्योंकि वो कई बार भारत के खिलाफ विवादित बयान दे चुकी है. ऐसे में अब सवाल राहुल गांधी पर उठ रहा जिसको डिफेंड करना कांग्रेस के लिए मुश्किल हो सकता है. अमेरिका के भीतर भी इल्हान उमर की पहचान एक विवादित महिला नेता के रूप में है ऐसे में राहुल गांधी पर सवाल उठना लाजमी है.

कौन हैं इल्हान उमर?

इल्हान उमर की बात करें तो वो अमेरिका की एक विवादास्पद नेता हैं जो अक्सर विवादित बयान देती रहती हैं. अपने बयानों की वजह से अक्सर वो मुश्किलों में भी फंस जाती है लेकिन उनकी आदत वहीं रहती हैं. इल्हान ने कई बार भारत के खिलाफ ऐसे बयान दिए हैं जिसकी वजह से उन्हें भारती विरोध कहा जाता है. भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव को लेकर इल्हान ने कहा था कि अमेरिका को सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका कनाडा की जांच का पूर्ण समर्थन करना चाहिए. बता दें कि इल्हान US कांग्रेस में पहली सोमाली अमेरिकी हैं और मिनेसोटा का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली गैर-अश्वेत महिला हैं. वह अमेरिका में अपने इजरायल विरोध रूख की वजह से मशहूर हैं. वह कई बार यहूदियों के प्रति नफरत भरे बयान भी दिए हैं जिसकी वजह से वो  निशाने पर भी आ चुकी हैं.

राहुल-इल्हान की मुलाकात पर भाजपा का पलटवार

बैठक के दौरान भाजपा ने राहुल गांधी की आलोचना की है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'सिखों के खिलाफ जहर उगलने और विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने के बाद अब राहुल गांधी भारत विरोधी इल्हान उमर से मिले और उनसे बातचीत की. उन्होंने राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'राहुल गांधी को उनसे क्यों मिलना पड़ा? वह हर विदेश यात्रा पर सबसे कट्टर भारत विरोधी तत्वों से क्यों मिलते हैं? भाजपा में देश विरोध ठीक है?'

बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल पर उठाया ये सवाल

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इल्हान से मुलाकात करने पर राहुल गांधी पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सत्ता की ऐसी क्या लालसा है कि राहुल गांधी देश विरोधी ताकतों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने इल्हान को लेकर कहा कि इल्हान उमर ने इमरान खान से मुलाकात की और भारत में इस्लामोफोबिया पर चर्चा की है. जब भारत ने धारा 370 को रद्द कर दिया तो उन्होंने भारत के खिलाफ बात की और इल्हान उमर ने हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाई. फिर भी कांग्रेस नेता की ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्हें उनसे मुलाकात करना पड़ा. 

calender
11 September 2024, 12:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो