Rahul Gandhi Panauti Remarks: राहुल गांधी के पनौती और जेबकतरे वाले बयान पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
Rahul Gandhi Panauti Remarks: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पनौती मोदी वाले टिप्पाणी पर चुनाव आयोग से गुरुवार 23 नवंबर को बड़ा झटका लगा. उन्हें आयोग ने कारण बताओ
Rahul Gandhi Panauti Remarks: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पनौती मोदी वाले टिप्पाणी पर चुनाव आयोग से गुरुवार 23 नवंबर को बड़ा झटका लगा. उन्हें आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर शनिवार 25 नवंबर की शाम 6 बजे तक जवाब देने को कहा है. बीते दिन बुधवार 22 नवंबर को भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत पर कार्रवाई की मांग की थी.
Election Commission of India issues notice to Congress MP Rahul Gandhi on his 'panauti' and 'pickpocket' jibes at PM Modi, asks him to respond by 25th November pic.twitter.com/CcrIlU6I9o
— ANI (@ANI) November 23, 2023
क्या कहा था राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने बीते दिन मंगलवार 21 नवंबर को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, पीएम का मतलब पनौती मोदी है. मोदी टीवी पर आतें और हिंदू मुस्लिम कहते है और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं वो अलग बात कि हरवा दिया. इसको लेकर भाजपा हमलावर होने हुए लगातार माफी की मांग की मांग कर रही है.
भाजपा ने निर्वाचन आयोग को सौंपे गए अपने ज्ञापन ने कहा, झूठ का जाल फैलाने में लिप्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की टिप्पाणियां इन अपराधियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने और सख्त कार्रवाई की मांग करती है क्योंकि उनके स्वाभाव में नैतिक मुल्यों के साथ- साथ चुनाव कानूनों और आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के लिए कोई सम्मान नहीं है.