राहुल गांधी ने अमेरिका में की चीन की तारीफ! उनके बयान ने मचाया बवाल

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने अमेरिका के टेक्सास में कहा था कि अगर आप 1940, 50 और 60 के दशक में अमेरिका को देखें, तो वे वैश्विक उत्पादन का केंद्र था जहां कुछ भी बनाया जाता था, फिर उत्पादन अमेरिका से चला गया. यह कोरिया गया और फिर जापान आ गया. अब आखिरकार, यह चीन आ गया है. अगर आप आज देखें, तो चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

 

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अमेरिका के टेक्सास में बीजेपी और आरएसएस पर तंज कसते हुए बयान दिया था. राहुल गांधी ने  कहा था, 'बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लोकसभा चुनाव के समय साफ हो गई  स्पष्ट हो गई, जब लाखों भारतीयों को 'यह एहसास हुआ कि प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं.'

इसके साथ ही राहुल ने कहा था कि अगर आप 1940, 50 और 60 के दशक में अमेरिका को देखें, तो वे वैश्विक उत्पादन का केंद्र था जहां कुछ भी बनाया जाता था, (चाहे वह) कार हो, वॉशिंग मशीन हो या टीवी, फिर उत्पादन अमेरिका से चला गया. यह कोरिया गया और फिर जापान आ गया. अब आखिरकार, यह चीन आ गया है. अगर आप आज देखें, तो चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी है. ऐसे में  टेक्सास में दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. 
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो