PM Modi Wayanad Visit: वायनाड में आई भयंकर तबाही के बाद PM मोदी आज इलाके के दौरे पर जा रहे हैं. वो यहां का हवाई सर्वे का वास्तविक स्थिति को जानेंगे. उम्मीद जतााई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हवाई सर्वेक्षण के बाद इलाके के लिए कुछ ऐसान कर सकते हैं. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनकी तारीफ की है और फैसले पर खुशी जताते हुए एक मांग भी रख दी है.
पीएम 11 बजे कन्नूर पहुंचकर वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके साथ ही राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करने के बाद वो लोगों से बातचीत करेंगे. इसे लेकर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक बार प्रत्यक्ष रूप से इस तबाही को देख लेगें तो वह इसे जरूर राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे.