Rahul Gandhi: राहुल ने भाजपा पर लगाया देश को जलाने का आरोप, कहा ये देश में केरोसीन फेक रहे हैं
संसद में सरकार को घेरने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए भी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने कहा भाजपा ने पूरे देश में आग लगा दी है.
Rahul Gandhi: सांसदी वापस आने के बाद राहुल गांधी ने आज संसद भवन में भाषण दिया. राहुल ने अपने वक्तव्य से सरकार को हर तरफ से घेरने का प्रयास किया. हालांकि उनके भाषण देने के ठीक बाद ही फ्लाइंग किस करने का मामला भी तूल पकड़ने लगा. संसद में सरकार को घेरने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए भी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने कहा भाजपा ने पूरे देश में आग लगा दी है.
राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुआ कहा कि इन्होंने पूरे देश में केरोसीन फेंक दिया है जिसकी वजह से देश जल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में केरोसीन फेंका, वहां आग लगा दी, हरियाणा में छिड़का और वह भी जल रहा है.
भाजपा और केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये देश को जलाने में लगे हैं. ये भारत के रखवाले नहीं, भारत मां के हत्यारे हैं.
भाजपा ने आज पूरे देश पर केरोसिन फेंक दिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2023
मणिपुर पर फेंका, वहां आग लगा दी,
हरियाणा पर छिड़का, वो भी जल रहा है।
पूरे देश को जलाने में लगे हैं!
ये भारत मां के रखवाले नहीं, भारत मां के हत्यारे हैं! pic.twitter.com/zKNlEgMv3V
बताते चलें कि सांसदी बहाल होने के बाद आज राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया. कुल 139 दिन बाद वह सदन में शामिल हुए और भाषण दिया है. भाषण देने के बाद ही वह संसद से चले गए.