हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, पीड़िता के परिवार से करेंगे मुलाकात, डिप्टी CM का तंज-हताश हैं कांग्रेस के राज कुमार

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने उन्हें पत्र लिखकर अपनी परेशानियों के बारे में बताया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंच गए हैं. कुछ समय बाद राहुल पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. पीड़िता के परिवार के तरफ से ही राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई गई थी. जिसके बाद आज राहुल गांधी मुलाकात करने पहुंचे हैं. राहुल के दौरे को लेकर हाथरस पुलिस अलर्ट है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. इससे पहले प्रियंका गांधी के साथ 24 नवंबर को संभल हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिवारों से राहुल गांधी ने मुलाकात की थी.

हाथरस दौरे पर डिप्टी CM का तंज

राहुल के हाथरस दौरे पर उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राहुल गांधी लोगों को भड़काना चाहते हैं.उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी हताश हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि हाथरस मामले की CBI जांच हो चुकी है और मामला कोर्ट में चल रहा है. कभी उन्हें संभल जाना है, कभी अलीगढ़ जाना है. उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर, कानून-व्यवस्था के मामले में सबसे बेहतर राज्य बनने की ओर अग्रसर है. वे यहां अराजकता की आग भड़काना चाहते हैं और लोगों को भड़काना चाहते हैं.

यह है पूरा मामला

14 सितंबर 2020 को हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 19 साल की एक दलित युवती घायल अवस्था में मिली थी. पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ स्थानीय चंदपा थाने पहुंचती है, थाने में पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि गांव के संदीप ने उसकी बहन के साथ गलत काम किया है. बिगड़ती हालत देख पीड़िता सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

पीड़ित परिवार को सरकार की घोषणा के मुताबिक, सरकारी आवास और नौकरी नहीं मिली. इन घोषणाओं को पूरी करने का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस केस में दो मार्च 2023 को कोर्ट का फैसला आ चुका है. विशेष न्यायालय एससी एसटी एक्ट की अदालत ने इस मामले में आरोपी 4 युवकों में से 3 को बरी कर दिया था और एक आरोपी संदीप को आजीवन कारावास तथा 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई थी

calender
12 December 2024, 11:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो