Manipur Violence: स्मृति ईरानी के आरोप पर राहुल गांधी ने दिया जवाब, कहा-"आपने मणिपुर में लगाई आग"

Rahul Gandhi: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा मचा है. बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि मणिपुर में राहुल गांधी ने आग लगाई है. स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार करते हुए अब राहुल गांधी ने इसका जवाब दिया है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • स्मृति ईरानी ने संसद में राहुल गांधी पर लगाया था आरोप
  • राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को जवाब दिया है
  • राहुल ने पूछा मणिपुर को लेकर पीएम क्या कर रहे हैं?

Manipur Violence: मणिपुर बीते तीन महीनों से हिंसा की आग में जल रहा है. इस मुद्दे को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा मचा है. विपक्ष एकजुट होकर मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा सदन के दोनों सदनों में बयान की मांग पर अड़ा है. वहीं, मणिपुर हिंसा (Manipur Issue) को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार को लोकसभा में राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने मणिपुर में आग लगाई है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए अब राहुल गांधी ने इसका जवाब दिया है. राहुल ने कहा कि "बीजेपी-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है, सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे. सारे देश को जला देंगे."

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से किया सवाल

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से गुरुवार को राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि "प्रधानमंत्री मोदी जी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं. वो मणिपुर के बारे में कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मणिपुर से लेनादेना नहीं है. वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है."  


बीजेपी और आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है- राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने वीडियो में आगे कहा, "बीजेपी-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है, सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे. सारे देश को जला देंगे." बता दें कि ऐसा पहली बार है जब राहुल गांधी संसद के सत्र में नहीं हैं. दरअसल मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने और सजा की घोषणा के बाद उनकी सांसद की सदस्यता रद्द हो गई है.
बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा, एक तरफ कांग्रेस की विचारधारा संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं."

राहुल गांधी को लेकर स्मृति ईरानी ने दिया था यह बयान

दरअसल, बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने स्मृति ईरानी से पूछ लिया कि वह और मंत्रिमंडल में उनकी महिला सहयोगी मणिपुर के मुद्दे पर कब बोलेंगी? कांग्रेस सांसद अमी याग्निक के इस सवार पर स्मृति ईरानी भड़क गईं और उन्होंने विपक्ष पर ही सवालों की बौछार कर दी.

स्मृति ईरानी ने कहा, "आपमें छत्तीसगढ़ पर चर्चा करने की हिम्मत कब होगी? बिहार में क्या हो रहा है उस पर चर्चा करने की हिम्मत कब होगी? हमें यह बताने की हिम्मत कब होगी कि कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के साथ कैसे दुष्कर्म होता है?" इतना ही नहीं, स्मृति ईरानी ने कहा, "आपमें हिम्मत कब होगी बताएं कि राहुल गांधी ने मणिपुर में कैसे आग लगा दी?" ईरानी ने कांग्रेस सांसद को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि अगर वह इन घटनाओं पर नहीं बोल सकतीं तो उन्हें कैबिनेट की महिला मंत्रियों पर संदेह नहीं करना चाहिए.
 

स्मृति ईरानी और अमी याग्निक का वीडियो वायरल

स्मृति ईरानी और अमी याग्निक के बीच संसद में चल रहे वार-पलटवार का वीडियो वायरल हो रहा है. विपक्ष ने मंत्री के बयान को उनका बौखलाहट बताया. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि संसद में आज मंत्री स्मृति ईरानी की बौखलाहट देखी गई और यह भी देखा कि आखिर नफरत क्या होती है. आशा है कि मंत्री जल्द ही ठीक हो जाएंगी और उन्हें एहसास होगा कि उनकी देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है.

calender
28 July 2023, 07:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो