CWC Meeting: कांग्रेस वर्किग कमेटी की सोमवार यानी 9 सितंबर को बैठक हुई, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सिद्धरमैया, सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल हुए.
मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीसी कर कहा कि, आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई. कांग्रेस की कार्य समिति ने एक निर्णय लिया है, हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी निर्णय लिया है कि वे भी अपने राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जातिगत जनगणना पर हमारी चर्चा हुई और सबने इसका समर्थन किया. कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी अपने राज्यों में जाति आधारित गणना का काम कराएंगे.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, "कांग्रेस अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि, हम BJP पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे. अगर ये काम BJP नहीं करती है, तो वे रास्ता छोड़ दें.
INDIA गठबंधन की बहुत सारी पार्टियां जाति आधारित गणना का समर्थन करेंगी. एक-दो पार्टियों की राय अलग हो सकती है, लेकिन अधिकतर पार्टियां इसका समर्थन करेंगी."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक अडाणी जी वाला और दूसरा सबका जातिगत जनगणना साफ दिखाएगा कि हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग हैं, हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं. शायद इसमें हमारी भी ग़लती है जो कि हमने पहले नहीं की लेकिन हम उसे पूरा करके दिखाएंगे." First Updated : Monday, 09 October 2023