Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पर बोले राहुल गांधी, बिल लागू करना है तो अभी करते, परिसीमन क्यों?

Rahul Gadhi On Women Reservation Bill: राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को विधेयक को लागू करना है तो अभी करे, इसके लिए परीसीमन की क्या आवश्यकता है?

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 'महिला आरक्षण आज किया जा सकता है लेकिन सरकार यह करना नहीं चाहती है.'

Rahul Gadhi On Women Reservation Bill: सदन में महिला आरक्षण बिल पारित हो गया है. बिल को विपक्ष ने भी समर्थन दिया, लेकिन अब इस बिल को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 'बिल में दो चीज़ें हैं जिनमें एक ये है कि महिला आरक्षण से पहले जनगणना होगी और दूसरा परिसीमन करना होगा और इन दोनों को करने के लिए कई साल लगेंगे. महिला आरक्षण आज किया जा सकता है लेकिन सरकार यह करना नहीं चाहती है.'

जनगणना और परिसीमन क्यों?

राहुल गांधी ने बिल को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 'महिला आरक्षण बिल पर सरकार केवल ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. अगर ही सरकार को ये बिल लागू करना है तो अभी करें, फिर इसके लिए परिसीमन क्यों? आज ही से इस बिल को लागू किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, '33 प्रतिशत सीटें लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को दी जा सकती हैं. मगर सरकार वो नहीं करना चाहती है. सरकार ने बिल पास करा लिया है लेकिन असलियत ये है कि ये लागू 10 बाद होगा और ये भी नहीं मालूम हो कि तब भी लागू ना हो.'

OBC पर क्या बोले राहुल?

महिला आरक्षण बिल पर ओबीसी समुदाय के लिए राहुल गांधी ने कहा कि 'अगर प्रधानमंत्री इतना काम कर रहे हैं तो 90 लोगों में से सिर्फ 3 लोग OBC समुदाय से क्यों हैं. प्रधानंमत्री हर रोज़ OBC की बात करते हैं लेकिन उन्होंने OBC के लिए किया क्या?' इसके साथ ही उन्होंने जनगणना को लेकर कहा कि 'भाजपा को जनगणना और परिसीमन को हटाकर महिलाओं को भागीदारी देनी चाहिए. जनगणना का लेकर हमने जो डाटा निकाला था उसे सार्वजनिक कर दें जिससे सभी को पता चल जाए कि OBC कितने हैं और नई जनगणना जाति के आधार पर करें.'
 

calender
22 September 2023, 12:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो