Rahul Gandhi: विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का दावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत रही कांग्रेस

Rahul Gandhi: इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेलांगना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उनकी पार्टी जीतने जा रही है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा.
  • साल के अंत में पांच राज्यों में होना है विधानसभा चुनाव.
  • कर्नाटक चुनाव से कांग्रेस ने सबक सिखा है- राहुल गांधी

Rahul Gandhi: इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत का दावा किया है. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेलांगना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उनकी पार्टी जीतने जा रही है. वहीं, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में भी जीत का दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हैरान रह जाएगी. इस साल के मई में कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत के बाद कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण सबक सिखा है अब उसी के हिसाब से काम किया जा रहा है.

'राजस्थान में कांग्रेस जीत के बहुत करीब'

राहुल गांधी ने आगे कहा कि निश्चित रूप से हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने जा रहे हैं और तेलांगाना में भी कांग्रेस ही सरकार में आने वाली है. इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि राजस्थान में भी हमारी पार्टी जीत के बहुत ही करीब है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इन सभी राज्यों को जीतने में पूरी तरह से सक्षम है. राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को भी ये अंदर ही अंदर पता है. उनके बीच भी ये बातें चल रही हैं.

बीजेपी के एजेंडों को हम समझ चुके हैं- राहुल गांधी

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए ध्यान भटकाने का काम करती है और सामने वाले को उसके नेरेटिव को सेट नहीं करने देती है, यह सबक हमने कर्नाटक चुनाव से सिखा है. इसलिए हमारी पार्टी ने इस तरह से चुनाव रणनीति को तैयार किया है कि बीजेपी अपनी नेरेटिव नहीं सेट कर सकी. राहुल गांधी ने बिधूड़ी और निशिकांत के बयान को भी ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया. उन्होंने कहा कि वह सदन में जब भी चर्चा के लिए खड़े होते है तो बीजेपी उनका ध्यान भटकाने के लिए इसी तरह के एजेंडों का इस्तेमाल करती है. लेकिन अब हमने सिख लिया है कि बीजेपी से कैसे निपटना है. ऐसे में बीजेपी मीडिया को भी अपने कंट्रोल में कर लेती है.

calender
24 September 2023, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो