Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- 'मैं गारंटी दे रहा, 2024 में हम बीजेपी को हरा देंगे'

Lok Sabha 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि अगर बराबर मौके मिलते , मीडिया फेयर होता, अगर बीजेपी संस्थानों पर कब्जा नहीं करती तो बीजेपी पिछला चुनाव भी नहीं जीतती.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

हाइलाइट

  • 2024 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल का बड़ा दवा.
  • राहुल ने कहा, 2024 में हम बीजपी को हरा देंगे.
  • 'हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा'

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले एक सप्ताह से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दौरे पर हैं. हाल ही में अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान उन्होंने मोटरसाईकिल राइड की, जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर खूब चर्चा में रही. राहुल की बाइक यात्रा को लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उनके ऊपर तंज कसा. वहीं एक राहुल गांधी एक और बयान आया है जो कि चर्चा में है. दरअसल, लद्दाख में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कार्यकर्ताओं से बाचतीत के दौरान उन्होंने कहा, ''आपको गारंटी दे रहा हूं कि 2024 में हम बीजेपी को हरा देंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतने वाली है.

राहुल गांधी लद्दाख के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में जब वे युवाओं से बात कर रहे थे, तभी एक युवा ने उनसे सवाल पूछा कि बीजेपी को कैसे हराएंगे? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आप ये मत सोचिए कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से टक्कर नहीं ले सकती. मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं कि 2024 में हम बीजेपी को हरा देंगे.

हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर बीजेपी का कंट्रोल- राहुल गांधी

बीजेपी पर सियासी हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, एक बात समझनी होगी. लोकतंत्र में एक पार्टी दूसरी पार्टी से लड़ती है. आज हिंदुस्तान में ये नहीं हो रहा है. आज बीजेपी ने हिंदुस्तान के सभी संस्थानों को कंट्रोल कर रखा है. 

उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा, "क्या आपको लगता है कि फ्री और फेयर मीडिया है? आपको क्या लगता है मीडिया हिंदुस्तान में निष्पक्ष है? बीजेपी ने हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर आक्रमण कर रखा है. चाहे मीडिया हो, ब्यूरोक्रेसी हो, चुनाव आयोग हो या न्यायपालिका हो, बीजेपी सब पर आक्रमण कर रही है."

'पिछला चुनाव भी नहीं जीतती बीजेपी'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि अगर बराबर मौके मिलते , मीडिया फेयर होता, अगर बीजेपी संस्थानों पर कब्जा नहीं करती तो बीजेपी पिछला चुनाव भी नहीं जीतती. बीजेपी ने पूरे सिस्टम को कब्जा कर रखा है. लोगों को डरा रखा है. इंस्टीट्यूशंस को दबा रखा है. इसीलिए मैं कह रहा हूं कि 2024 में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन बीजेपी को हरा देगा.

calender
25 August 2023, 01:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो