राहुल गांधी की हो मानसिक जांच, आखिर ऐसा क्यों बोले सांसद मनोज तिवारी?

Manoj Tiwari: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा में बार-बार जाति जनगणना की मांग पर सांसद तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मानसिक स्वास्थ्य जांच होनी चाहिए. तिवारी ने कहा सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि वह सबकी जाति जानना चाहते हैं, लेकिन अपनी जाति नहीं बताना चाहते. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है, फिर दूसरों की जाति पूछना भी दुर्व्यवहार होगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Manoj Tiwari: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में बार- बार जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं. उनकी इस मांग पर अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. तिवारी ने राहुल गांधी की इस मांग पर पूछा की जब सत्ता में उनकी सरकार थी और पार्टी में उनका कद ऊंचा था तब उन्होंने ये मांग क्यों नहीं की? सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि राहुल गांधी को इलाज की जरूरत है, उनकी मानसिक स्वास्थ्य जांच होनी चाहिए. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  तिवारी ने कहा सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि वह सबकी जाति जानना चाहते हैं, लेकिन अपनी जाति नहीं बताना चाहते. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है, फिर दूसरों की जाति पूछना भी दुर्व्यवहार होगा. देश के हर बच्चे में प्रतिभा है. चूंकि उन्हें सरकार में रहने की आदत थी और चूंकि वह सत्ता से बाहर हैं, इसलिए वह ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे मछली को पानी से निकाल दिया गया हो. 

जाति-पाति से ऊपर उठकर होगा विकास: तिवारी 

इस बीच पूर्वी  दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'सबसे बड़ी बात ये है कि आप देश को जातियों में क्यों बांटना चाहते हैं. जाति-पाति से ऊपर उठकर देश चलेगा तब विकास होगा. जिसकी जो जाति है वो है और वह किसी से छुपी हुई नहीं है. लोग आधार कार्ड रखते हैं तो पता चलता है किसकी क्या जाति है. जो एससी-एसटी हैं और ओबीसी हैं, उनको आरक्षण मिल रहा है. भूमिहार, ब्राह्मण, ठाकुर और मुसलमान जो गरीब हैं उसको भी आरक्षण मिल रहा है.'

जाति पूछना गाली तो आप क्यों पूछ रहे हो?

मनोज तिवारी ने आगे कहा  कि राहुल गांधी से उनकी जाति पूछते हुए कहा, 'अगर आप जाति-जाति करते हैं तो राहुल गांधी आप बता दो कि आप किस जाति के हो. ये बता दो क्योंकि आपसे जब जाति पूछी गई तो आपने कहा कि अनुराग ठाकुर ने गाली दी. अगर जाति पूछना गाली है तो आप पूरे देश को क्यों गाली दे रहे हो.'

calender
25 August 2024, 04:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो